कीरतपुर-मनाली फोरलेन बनकर तैयार: PM मोदी 15 जून को कर सकते हैं उद्घाटन, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल आज करेंगे निरीक्षण

कीरतपुर-मनाली फोरलेन बनकर तैयार: PM मोदी 15 जून को कर सकते हैं उद्घाटन, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल आज करेंगे निरीक्षण


  • Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Kiratpur Manali Four Lane Ready | PM Narinder Modi Inaugurate | Himachal Governor Shiv Pratap Shukla | Himachal Government | Himachal News 

शिमला39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश में सामरिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण कीरतपुर-मनाली फोरलेन बनकर तैयार है। सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से 15 जून को इस फोरलेन का उद्घाटन कराने के लिए वक्त मांगा है। PMO की हरी झंडी मिली तो PM मोदी इसी दिन कीरतपुर-मनाली फोरलेन जनता को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल आज इस फोरलेन प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए वह बिलासपुर पहुंच गए है।

हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुल्क आज करेंगे कीरतपुर-मनाली फोरलेन का निरीक्षण

हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुल्क आज करेंगे कीरतपुर-मनाली फोरलेन का निरीक्षण

कुछ देर बाद वह किरतपुर-मनाली फोरलेन के निर्माण कार्य को देखेंगे और नेशनल हाई‌वे ऑथरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) अधिकारियों से बातचीत करेंगे। कहीं किसी प्रकार के निर्माण की जरूरत हुई तो इसे लेकर भी वह NHAI को निर्देश देंगे।

बताया जा रहा है कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल इस फोरलेन के निरीक्षण के बाद PMO को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे। राज्यपाल से पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी इस प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर चुके हैं।

इस फोरलेन प्रोजेक्ट पर 1800 मीटर लंबी कैंचीमोड़ टनल समेत पांच सुरंगे सफल ट्रायल के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दी गई है। टनल के भीतर सफाई, टारिंग, ऑक्सीजन व दूसरी गैसों के मापने के सेंसर सहित सभी तरह के उपकरण लगाने का काम पूरा कर दिया गया है।

फोरलेन पर 14 टनल बनाई जा रही

कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर कुल 14 टनल बनाई जा रही है। इस हाईवे पर सबसे लंबी टनल मंडी शहर से आगे पंडोह और टकोली के बीच बनाई जा रही है, जिसकी लंबाई 2.8 किमी है। वहीं सबसे छोटी टनल बिलासपुर के पास है, जिसकी लंबाई 465 मीटर है।

पहाड़ों से गुजरने वाले इस पूरे हाईवे पर कई जगह टनल के अलावा ओवरब्रिज भी बनाए गए हैं।

पहाड़ों से गुजरने वाले इस पूरे हाईवे पर कई जगह टनल के अलावा ओवरब्रिज भी बनाए गए हैं।

47 किलोमीटर कम होगी दूरी

चंडीगढ़ से मनाली की दूरी 237 किमी थी, जो इन टनल शुरू से 190 किमी रह गई। इससे दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा से मनाली, लाहौल स्पीति और लेह-लद्दाख आने वाले टूरिस्ट के अलावा स्थानीय लोगों को भी इससे बड़ा फायदा होगा। इससे न केवल स्थानीय लोगों बल्कि विभिन्न प्रदेशों से मंडी, कुल्लू, बिलासपुर, लाहौल स्पीति आने वाले सैलानियों को भी फायदा होगा।

कीरतपुर-मनाली फोरलेन हाईवे पर बन रही 14 में से 5 टनल कंप्लीट

कीरतपुर-मनाली फोरलेन हाईवे पर बन रही 14 में से 5 टनल कंप्लीट

कीरतपुर-मनाली फोरलेन बनी बनी टनल

कीरतपुर-मनाली फोरलेन बनी बनी टनल

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *