Last Updated:
Himachal King Cobra Rescue: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पहली बार 10 फीट लंबा किंग कोबरा रेस्क्यू किया गया है. वन विभाग और स्नैक कैचर की मदद से इसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया. इसे रेस्क्यू करने के फोटो वीड…और पढ़ें

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के गिरीनगर इलाके से किंग कोबरा का रेस्क्यू.
हाइलाइट्स
- हिमाचल में पहली बार 10 फीट लंबा किंग कोबरा रेस्क्यू किया गया.
- सिरमौर जिले के गेहूं के खेत से किंग कोबरा को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया.
- किंग कोबरा को दुनिया का सबसे बड़ा जहरीला सांप माना जाता है.
शिमला. हिमाचल प्रदेश को वन्य प्राणी जीवों की रिहाइश माना जाता है. यहां पर कई दुलर्भ प्राणी पाए जाते हैं. अब प्रदेश में पहली बार किंग कोबरा का रेस्क्यू किया गया है. यहां पर सिरमौर जिले के जंगली इलाके के पास एक खेत से वन विभाग और स्कैन कैचर की मदद से दुनिया के सबसे खतरनाक किंग कोबरा को रेस्क्यू किया गया है. हिमाचल प्रदेश वन विभाग ने इसकी पुष्टि की है.
दरअसल, सिरमौर के वन परिक्षेत्र गिरीनगर में शुक्रवार को गेहूं के खेत में एक 10 फीट लंबा किंग कोबरा देखा गया. इसके बाद यहां पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. बाद में लोगों ने वन विभाग को जानकारी जी और वन विभाग के आरओ सुरेंद्र शर्मा और स्नैक कैचर भूपेंद्र सहित राष्ट्रीय उद्यान सिबंलबाड़ा रेंज की टीम मौके पर पहुंची.
सिरमौर के पौंटा साहिब में डीएफओ ऐश्वर्या राय ने सोशल मीडिया पर पूरी जानकारी दी और साथ ही बताया कि आज हिमाचल प्रदेश के गिरिनगर रेंज में पहली बार किंग कोबरा को बचाया गया. इस महत्वपूर्ण कार्य को पांवटा साहिब के हमारे समर्पित रेंज अधिकारी सुरेंद्र शर्मा और सिम्बलवाड़ा रेंज के स्टाफ ने कोटरी ब्यास क्षेत्र से अंजाम दिया. इस अद्भुत सांप को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया है.
चौथी बार हुआ स्पॉट
गौरतलब है कि हिमाचल में चौथी बार किंग कोबरा स्पॉट हुआ है. हालांकि, सिरमौर जिले में ही किंग कोबरा नजर आया है. क्योंकि यह इलाका उत्तराखंड के वन्य क्षेत्र से सटा हुआ है. इससे पहले जून 2021 और अक्तूबर 2023 में सिरमौर के थांदी और मालगी के अलावा, गिरिनगर के जंगलोट गांव की पगडंडी पर कोबरा स्पॉट हुआ था और इसकी वीडियो भी सामने आई थी.
दुनिया का सबसे जहरीला सांप
किंग कोबरा को दुनिया का सबसे बड़ा जहरीला सांप माना जाता है और इसकी लंबाई 13 फीट तक होती है. किंग कोबरा में न्यूरोटॉक्सिक के साथ हीमोटॉक्सिक तथा साइटोटॉक्सिक विष की मात्रा भी पाई जाती है. जब यह सांप किसी को काटता है तो एक बार में करीब 420 मिलीग्राम तक जहर छोड़ता है.
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
March 15, 2025, 08:43 IST
VIDEO:हिमाचल में 10 फीट लंबे किंग कोबरा सांप का रेस्क्यू, देखकर थरथर कांपे लोग