शिमलाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
शिमला के गिरे देवदार के पेड़।
हिमाचल की राजधानी शिमला में सोमवार को बारिश ने जमकर कहर बरपाया। यहां जान-माल का भारी नुकसान हुआ। तीन दिन से जारी बारिश के बीच सावन का आखिरी सोमवार बुरी यादें लेकर आया। सोमवार को शहर के अलग-अलग एरिया में हुए लैंडस्लाइड में एक दर्जन लोगों की मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
जगह-जगह लैंडस्लाइड से सड़कें टूट गई। इसकी वजह से शहर में एक जगह से दूसरी जगह पहुंचना मुश्किल हो गया। एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने से नुकसान हुआ। कई घर टूट गए।
तस्वीरों में देखे शिमला में हुई तबाही…

शिमला के बालूगंज में शिव मंदिर पहले और अब

शिमला के फागली में मलबा हटाते हुए JCB

शिमला के बालूगंज में क्षतिग्रस्त मंदिर में रेस्क्यू में जुटे NDRF जवान

शिमला-पंथाघाटी सड़क पर गिरा देवदार का पेड़

बालूगंज में रेस्क्यू में जुटे एनडीआरएफ जवान

हादसे के शिव मंदिर में रेस्क्यू में जुटे NDRF जवान, लोकल प्रशासन और स्थानीय लोग

प्रदेश सचिवालय छोटा शिमला के समीप धोबी घाट सड़क पर खड़ी गाड़ियों को पेड़ गिरने व मलबे से हुए नुकसान

शिमला के कसुम्पटी और विकासनगर को जोड़ने वाली सड़क टूटी

शिमला में क्षतिग्रस्त कसुम्पटी और विकासनगर को जोड़ने वाली सड़क

शिमला में बस पर गिरे पेड़, हाईवे हुआ बंद।

शिमला के समरहिल में लैंडस्लाइड में दबी गाड़ियां

शिमला में हाईवे पर गिरा देवदार का पेड़

शिमला के बालूगंज में क्षतिग्रस्त शिव मंदिर, जिसमें 20 से 25 लोगों के दबे होने की सूचना है। इनमें से छह के शव बरामद कर लिए गए

शिमला के कैंथू वार्ड में डंगा गिरने से घर को पैदा हुआ खतरा।

शिमला के कसुम्पटी-पंथाघाटी सड़क पर लैंडस्लाइड।

शिमला के रूल्दूभट्टा पार्किंग में कार पर लैंडस्लाइड।

शिमला के रूल्दूभट्टा में कार पर गिरे पेड़।

शिमला के BCS में मलबे में दबी कार।

शिमला के विकासनगर में बिजली की तारों पर गिरा पेड़
यह भी देखें…
हिमाचल में बारिश से तबाही की PHOTOS:जगह-जगह लैंडस्लाइड; मलबे में दबी गाड़ियां, सड़कें टूटी, उफान पर नदी-नाले, घर-खेत जलमग्न

हिमाचल प्रदेश में आसमान से लगातार आफत बरस रही है। भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। जगह-जगह लैंडस्लाइड से लोगों के घरों, गाड़ियों और वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है। (यहां देखें तस्वीरें…)