NSG शिमला में धमाके की जांच करने पहुंची: डॉग स्कवाड के साथ कमांडो ने इलाका खंगाला, आतंकी हमला होने या बम मिलने शक
Uncategorized

NSG शिमला में धमाके की जांच करने पहुंची: डॉग स्कवाड के साथ कमांडो ने इलाका खंगाला, आतंकी हमला होने या बम मिलने शक


शिमला4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) कमांडो इलाका सील करके सर्च ऑपरेशन चलाया।

हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में हुए धमाके की जांच करने रविवार को नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) कमांडो पहुंचे। डॉग स्कवाड के साथ कमांडो ने चप्पा-चप्पा खंगाला। NSG को आतंकी हमला होने या बम मिलने शक जताया जा रहा है। कमांडो सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल कर रहे हैं।

सिलेंडर फटने के सबूत भी नहीं मिले
बता दें कि धमाके से पूरे शिमला शहर हिल गया था। एक व्यक्ति की मौत हुई, जिसकी पहचान अवनीश सूद के तौर पर हुई है। 13 घायल हुए थे। प्रारंभिक जांच में यह सिलेंडर फटने से धमाका बताया जा रहा था, लेकिन सिलेंडर फटने जैसे प्रमाण पुलिस को नहीं मिले थे। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीमें भी जांच कर रहीं हैं।

धमाका इतना जोरदार था कि इससे रेस्टोरेंट के अंदर काम कर रहे कर्मचारियों के अलावा बाहर बाजार से चल रहे लोग भी इसकी चपेट में आ गए।

धमाका इतना जोरदार था कि इससे रेस्टोरेंट के अंदर काम कर रहे कर्मचारियों के अलावा बाहर बाजार से चल रहे लोग भी इसकी चपेट में आ गए।

CCTV सामने आई, SIT कर रही जांच
धमाका इतना खतरनाक था कि आसपास के 500 मीटर के एरिया में यह सुनाई दिया था। 10 से 12 दुकानों को भी नुकसान हुआ था। इस हादसे की CCTV फुटेज भी सामने आई थी, जिसमें लोग जान बचाते हुए नजर आए। SP शिमला संजीव गांधी ने मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित की है।

शिव मंदिर दर्शन के लिए आए थे अवनीश
वहीं धमाके में जान गंवाने वाले मृतक अवनीश अपनी पत्नी के साथ शिव मंदिर में माथा टेकने आएं थे। धमाके के दौरान उनकी पत्नी मंदिर में माथा टेक रही थी और बाहर टहल रहे अवनीश हादसे का शिकार हो गए।

धमाके को बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई थी।

धमाके को बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई थी।

प्रशासन और पुलिस जांच में जुटी: जनारथा
शिमला शहरी के विधायक हरीश जनारथा ने बताया कि प्रशासन और पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है। हर एंगल से जांच की जा रही है। जल्दी धमाके का सच सामने आ जाएगा

धमाके की होनी चाहिए गहन जांच: नंदा
भाजपा के मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने इस धमाके की जांच की मांग की थी। साथ ही उन्होंने जिन दुकानों को नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा देने की भी मांग उठाई।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment