Last Updated:
Holi bizarre Tradition: हिमाचल प्रदेश के देहरा, कांगड़ा में होली पर गोदड़े बाबा जी की पूजा होती है. मान्यता है कि जो कुंवारा युवक सबसे पहले झंडा पकड़ता है, उसकी जल्दी शादी होती है.

हिमाचल प्रदेश में होली का खासा उत्साह. (सांकेतिक तस्वीर).
हाइलाइट्स
- देहरा, कांगड़ा में होली पर गोदड़े बाबा जी की पूजा होती है.
- कुंवारा युवक सबसे पहले झंडा पकड़ता है, उसकी जल्दी शादी होती है.
- शादीशुदा जोड़े खुशहाली के लिए बाबा जी को रंग अर्पित करते हैं.
ब्रजेश्वर साकी
देहरा (कांगड़ा.). रंगों का त्योहार होली पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा में होली की एक अनोखी परंपरा है. यहां गोदड़े बाबा जी की पूजा के साथ होली मनाई जाती है, और एक खास मान्यता है कि जो कुंवारा युवक सबसे पहले झंडा पकड़ता है, उसकी जल्दी शादी हो जाती है.
होली पर गोदड़े बाबा की विशेष पूजा होली के मौके पर स्थानीय लोग ढोल-नगाड़ों के साथ गोदड़े बाबा जी और शिवदयालु मंदिर में जाते हैं. वहां एक विशेष झंडा रस्म अदा की जाती है. इसके बाद लोग एक-दूसरे को गुलाल लगाकर उत्सव मनाते हैं और शाम को होलिका दहन करते हैं.
स्थानीय लोगों के अनुसार, गोदड़े बाबा जी को रंग लगाने से जीवन में खुशियां और समृद्धि आती है. इस मान्यता के चलते शादीशुदा जोड़े भी अपने वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए बाबा जी को रंग अर्पित करते हैं. गोदड़े बाबा जी की महिमा और कार्यक्रम में में श्रद्धालु संजय शर्मा 1972 से मंदिर में आ रहे हैं और बताते हैं, “मैंने खुद देखा है कि जो युवक झंडा पकड़ता है, उसकी शादी जल्दी हो जाती है. यह परंपरा सदियों से निभाई जा रही है.”
अंकुश डोगरा भी इस मान्यता को अद्भुत बताते हुए कहते हैं, “होली के दिन यहां आकर बाबाजी को रंग लगाने से जीवन में खुशियां आती हैं. यह आस्था पीढ़ियों से चली आ रही है.” बिजली विभाग के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर भूपेश उप्पल, जो देहरा के ही रहने वाले हैं, बताते हैं, “मैंने बचपन से गोदड़े बाबा जी की महिमा देखी है. उनकी कृपा से हमारा परिवार खुशहाल है.” स्थानीय निवासी विकास वालिया अपने बेटे कान्हा के साथ बाबा जी के दर्शन करने आए. उन्होंने बताया, “जब मैं अपने बेटे की उम्र का था, तब से अपने पिता के साथ यहां आता रहा हूं. मेरे कई दोस्तों की शादी नहीं हो रही थी, उन्होंने भी बाबाजी का झंडा पकड़ा और फिर जल्दी ही उनके घर शहनाइयां बजीं.”

स्थानीय लोगों के अनुसार, गोदड़े बाबा जी को रंग लगाने से जीवन में खुशियां और समृद्धि आती है.
जीवन में भर जाते हैं रंग
गोदड़े बाबा मंदिर के सेवादार राजकुमार बताते हैं कि उनका परिवार पीढ़ियों से मंदिर की सेवा कर रहा है. यहां की मान्यता है कि गोदड़े बाबा जी को रंग लगाने से जीवन में रंग भरते हैं. सबसे पहले जो युवा बाबा जी का झंडा पकड़ता है, उसकी शादी जल्दी होती है. सदियों पुरानी आस्था, आज भी कायम देहरा में गोदड़े बाबा की यह मान्यता सदियों से चली आ रही है. लोग यहां सिर्फ आस्था ही नहीं, बल्कि अपनी इच्छाओं की पूर्ति की कामना लेकर भी आते हैं.

कुंवारे युवक यहां झंडा पकड़ने की परंपरा निभाते हैं.
कुंवारे युवक यहां झंडा पकड़ने की परंपरा निभाते हैं, तो शादीशुदा जोड़े अपने जीवन में खुशियों के रंग भरने के लिए बाबा जी को रंग अर्पित करते हैं. देहरा की यह अनोखी होली आस्था, परंपरा और उल्लास का अनूठा संगम है, जो हर साल सैकड़ों लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है.
Kangra,Himachal Pradesh
March 14, 2025, 13:11 IST
पहाड़ की अनोखी होली:कुवारों के लिए स्पेशल, जिसे शादी की जल्दी, वो यहां आता है!