Last Updated:
Himachal Tourism: वीकेंड में धर्मशाला में होटल कारोबार की ऑक्यूपेंसी 60 से 70 फीसदी पहुंच गई है. पिछले कुछ वीकेंड पर होटलों में 20 से 30 फीसदी ऑक्यूपेंसी रह गई थी. लेकिन इस वीकेंड और होली की छुट्टियों के चलते इ…और पढ़ें

धर्मशाला बाज़ार
धर्मशालाः लंबे अरसे के बाद पर्यटन नगरी धर्मशाला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है, और पर्यटकों का सूखा जो धर्मशाला में चल रहा था वह भी अब हटने लगा है. धर्मशाला-मकलोडगंज समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर वीकेंड पर पूरे दिन चहल-पहल रही. पर्यटकों के दबाव से शहर मकलोडगंज-भागसूनाग मार्ग पर यातायात जाम लगा, जिसके चलते पुलिस को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस वीकेंड पर सैलानियों की आमद बढ़ी है, जबकि आने वाले पर्यटन सीजन के दौरान पैक रहने का अनुमान पर्यटन कारोबारियों ने जताया है.
महाकुंभ के दौरान नगर का पर्यटन अमूमन 75 फीसद तक गिरा था. मगर इस वीकेंड में एक बार फिर अब सैलानियों की आमद में खासी बढ़ोतरी हो रही है. इस वीकेंड में शनिवार से शुरू हुई सैलानियों की आमद रविवार दोपहर तक जारी रही. छुट्टियों के पैकेज के चलते इस सप्ताहांत पर धर्मशाला-मकलोडगंज में सैलानियों की संख्या बढ़ गई है. पर्यटन स्थल धर्मशाला-मकलोडगंज में सैलानियों के पहुंचने से पर्यटन कारोबार में काफी उछाल आया है.
अच्छे कारोबार की उम्मीद
वीकेंड में धर्मशाला में होटल कारोबार की ऑक्यूपेंसी 60 से 70 फीसदी पहुंच गई है. पिछले कुछ वीकेंड पर होटलों में 20 से 30 फीसदी ऑक्यूपेंसी रह गई थी. लेकिन इस वीकेंड और होली की छुट्टियों के चलते इसमें अब बढ़ोतरी हुई है. इससे पर्यटन, टैक्सी कारोबार से जुड़े लोगों में भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है.
70 फीसदी तक बुक रहे होटल
स्मार्ट सिटी होटल एवं रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल धीमान ने बताया कि मुख्य बौद्ध मंदिर मकलोडगंज में धर्मगुरु दलाईलामा की टीचिंग और महाकुंभ समापन के बाद इस वीकेंड पर होटल कारोबार के लिए राहत भरा रहा. इस वीकेंड पर पर्यटक नगरी मकलोडगंज और धर्मशाला के होटल देश-विदेश के सैलानियों से 70 फीसदी तक बुक रहे. इससे पर्यटन कारोबार से जुड़े हुए लोगों को कारोबार में भी राहत मिली है. ऐसे में आने वाले समय में एक अच्छे कारोबार की उम्मीद जगी है.
Himachal Pradesh
March 18, 2025, 08:31 IST
पर्यटकों से गुलजार हुआ धर्मशाला, होटलों में 70 फीसदी ऑक्यूपेंसी