Last Updated:
Himachal News: हिमाचल प्रदेश की एक और बेटी ने अपनी मेहनत और कामयाबी से प्रदेश का नाम रोशन किया. मंडी शहर की रहने वाली काजल राय सदाना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट एडवोकेट जनरल बनी हैं.

काजल राय सदाना छोटी काशी मंडी की रहने वाली हैं.
हाइलाइट्स
- काजल राय सदाना बनीं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट.
- तीसरी बार में काजल ने एसएससी परीक्षा पास की.
- काजल की सफलता पर परिवार को गर्व है.
मंडीः हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की एक बेटी ने भारतीय सेना में भर्ती होकर सपनों की उड़ान भरी. काजल राय सदाना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जज एडवोकेट जनरल बनी हैं. चेन्नई स्थित ऑफिसर एकेडमी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन हुई पासिंग आऊट परेड में काजल सदाना को लेफ्टिनेंट जज एडवोकेट जनरल बनने का गौरव मिला. काजल के पिता भूपेंद्र सदाना, मां अंजना सदाना और छोटा भाई आशुतोष सदाना खुशी से झूम उठे.
छोटी काशी मंडी की बेटी काजल राय सदाना ने अपने सपने को सच कर दिखाया है. काजल राय सदाना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं. भारतीय सेना की चेन्नई स्थित आफिसर एकेडमी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन हुई पासिंग आउट परेड में काजल सदाना ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने का गौरव प्राप्त किया है. काजल राय सदाना की इस उपलब्धि से पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ा है. एक साल तक चली कठिन परीक्षा के बाद काजल राय सदाना ने यह उपलब्धि दर्ज की है.
शनिवार को चेन्नई में हुई पीओपी में काजल के पिता भूपेंद्र सदाना, मां अंजना सदाना और छोटा भाई आशुतोष सदाना भी मौजूद रहे. बता दें कि काजल ने जमा दो के एलएलएम की है. लॉ करने के बाद काजल ने भारतीय सेना में अधिकारी बनने का जनून पाल लिया था. काजल ने दो बार एसएससी की परीक्षा दी, लेकिन किसी न किसी वजह से उसकी सिलेक्शन नहीं हो सकी. इसके बाद भी काजल ने अपने सपने से मुंह नहीं मोड़ा और तीसरी बार फिर से यह परीक्षा दी. जिसमें न सिर्फ काजल को सफलता मिली, बल्कि उसने पूरे देश में टॉप करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया.
एक साल तक हुई कठिन ट्रेनिंग के बाद अब काजल ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने का सपना पूरा कर लिया है. काजल के पिता भूपेंद्र सदाना और मां अंजना सदाना कहती हैं कि यह सबकुछ काजल की मेहनत और बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध के आशीर्वाद से ही संभव हो सका है. उन्होंने कहा कि पूरे परिवार को काजल की इस उपलब्धि पर गर्व है.
Himachal Pradesh
March 09, 2025, 13:55 IST
हिमाचल की बेटी ने रचा इतिहास, बन गईं सेना में लेफ्टिनेंट