Last Updated:
Himachal Churdhar Trekking: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में महाशिवरात्रि के दिन लापता हुए अक्षय का शव चूड़धार में बर्फ के नीचे मिला. शव की पहचान हो गई है. नौहराधार के तीन युवकों ने शव खोजा.

हिमाचल प्रदेश के चूड़धार में युवक की लाश मिली है.
हाइलाइट्स
- हिमाचल में चूड़धार में मिला लापता युवक का शव.
- नौहराधार के तीन युवकों ने शव खोजा.
- शव की पहचान की पुष्टि बाकी है.
शिमला. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की सबसे ऊंचाई चोटी से महाशिवरात्रि के दिन लापता हुए अक्षय का शव बरामद कर लिया गया है. सोमवार को शव बरामद हुआ था और मंगलवार को शव की पहचान कर ली गई है. चूड़धार में भोलेनाथ के मंदिर से करीब 200 मीटर नीचे यह शव बर्फ के नीचे दबा हुआ था, जिसे नौहराधार के तीन युवकों ने खोज निकाला था. मंगलवार को पंचकूला से नौहराधार पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की. गौरतलब है कि अक्षय के पिता की मौत हो चुकी है और वह परिवार में अकेला कमाने वाला था. बताया जा रहा है कि वह मोबाइल कंपनी में नौकरी करता था.
दरअसल, सिरमौर के नौहराधार के तीन युवक हंसराज, हरीश चौहान और तपेंद्र सोमवार सुबह चूड़धार के लिए निकले और यहां पर इन्हें एक का शव मिला. युवकों ने मौके की वीडियो भी बनाई और बताया कि शव कहां और कैसे बर्फ में दबा हुआ है. बाद में युवकों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी. हुआ यूं कि जब ये युवक चूड़धार की चोटी की तरफ जा रहे थे तो उन्हें नीचे कुछ कौए दिखाए दिए और उन्हें इस पर शक हुआ. बाद में युवकों ने जब मौके पर जाकर देखा तो बर्फ के नीचे एक शरीर दबा हुआ मिला. युवकों की तरफ से जारी वीडियो में बताया गया कि बर्फ के नीचे दबे युवक के नाक को खाने की कोशिश की गई है. बाद में मंगलवार को पवर्तारोही और माउंट एवरेस्ट विजेता बलजीत कौर की टीम ने शव को रेस्क्यू कर नौहराधार में प्रशासन को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में 12 हजार फीट की ऊंचाई पर शिरगुल महाराज का मंदिर है. मंदिर से करीब 500 मीटर की दूरी पर भगवान भोलेनाथ की बड़ी मूर्ति है. 14 दिन पहले महाशिवरात्रि के दिन यहां पर नतमस्तक होने के लिए हरियाणा के पंचकूला का युवक अक्षय अपने दोस्त विक्रम के साथ निकला था. दोनों चोटी पर पहुंचने ही वाले थे कि एकदम से अक्षय गायब हो गया. शुरुआती एक सप्ताह तक पुलिस प्रशासन ने युवक की तलाश की, लेकिन बाद में अधिक बर्फबारी और तेज हवा के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा. यहां पर 15 फीट के करीब बर्फ अब भी मौजूद है.

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में 12 हजार फीट की ऊंचाई पर शिरगुल महाराज का मंदिर है.
गौरतलब है कि अक्षय पंचकूला के सेक्टर-15 में रहता है और सेक्टर-12 के विक्रम से उसकी दोस्ती थी. दोनों पहले भी चूड़धार ट्रैक पर जा चुके थे. हालांकि, 26 फरवरी की शाम को दोनों मंदिर से करीब 50 मीटर दूर रह गए थे. तभी अक्षय गायब हो गया था.
बलजीत कौर ने बनाई थी टीम
इसी बीच हिमाचल प्रदेश के सोलन के ममलीग की माउंट एवरेस्ट विजेता पर्वतारोही बलजीत कौर ने युवक की तलाश के लिए पहल की थी और एक टीम बनाकर तलाशी के लिए निकली थी. हालांकि, सोमवार को बलजीत कौर और उनकी टीम के चोटी पर पहुंचने से पहले ही तीन युवकों ने एक लाश बरामद की. उधर, बलजीत कौर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि शव को लाकर प्रशानस को सौंप दिया गया है.

बर्फ के नीचे दबे मिले कपड़े.
तलाश की पर नहीं मिला सुराग
युवक की तलाश में एसडीआरएफ और माउंटेनियरिंग टीम भी मौके पर गई थी. लेकिन भारी बर्फबारी और एवलांच के खतरे के बीच टीम ने अभियान बंद कर दिया था. यहां पर हवा इतनी तेज थी कि ऊंचाई से गिरने का खतरा था और इस कारण अभियान रोका गया था. गौरतलब है कि सिरमौर के नौहराधार से यह ट्रेक शुरू होता है और करीब 18 किमी की चढ़ाई के बाद मंदिर के पास पहुंचते हैं. यहां के लिए 8 घंटे पैदल चलते हैं. सर्दियों में ये इलाका बर्फ से कट जाता है और यहां पर कोई आता जाता नहीं है. साथ ही ट्रैकिंग भी बैन रहती है. लेकिन युवक बिना परमिशन के यहां जाते हैं और फिर लापता हो जाते हैं. उधर, गर्मियों में यहां पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है. माना जाता है कि चूड़धार की चोटी से बर्बरीक ने महाभारत का युद्ध देखा था.
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
March 11, 2025, 15:21 IST
3 युवकों को हिमाचल की 12 हजार फीट ऊंची चोटी पर कैसे मिला 14 दिन से लापता युवक?