• Home
  • Local News
  • Himachal Budget 2025 Live: आज खुलेगा सुक्खू सरकार का पिटारा, जानें ग्रामीण अर्थव्यवस्था से लेकर किन अन्य क्षेत्रों पर रहेगा फोकस

Himachal Budget 2025 Live: आज खुलेगा सुक्खू सरकार का पिटारा, जानें ग्रामीण अर्थव्यवस्था से लेकर किन अन्य क्षेत्रों पर रहेगा फोकस

Last Updated:

Himachal Budget 2025: हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करेंगे. आर्थिक संकट से जूझ रही सुक्खू सरकार के पिटारे से हर वर्ग को राहत की उम्मीद है. आइए जानते हैं किन क्…और पढ़ें

Budget 2025: आज खुलेगा सुक्खू सरकार का पिटारा, जानें किन क्षेत्रों पर फोकस

हिमाचल प्रदेश का आज आएगा बजट.

हाइलाइट्स

  • सुक्खू सरकार का तीसरा बजट आज पेश होगा.
  • बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर फोकस रहेगा.
  • कर्मचारियों को चार फीसदी डीए देने की तैयारी.

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू अपने कार्यकाल का तीसरा बजट आज पेश करने वाले हैं. बता दें, सीएम के पास वित्त महकमा भी है, इसलिए वह वित्त मंत्री के रूप में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे. वह सुबह 11 बजे भाषण शुरू करेंगे, जो 3 घंटे तक चलेगा. वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट आकार 58,444 करोड़ रुपये था तथा आगामी वित्तीय वर्ष, 2025-26 का बजट आकार भी इसके आसपास ही रहने की संभावना है. आइए जानते हैं सुक्खू सरकार के पिटारे से इस बार कौन सी बड़ी घोषणाओं की उम्मीद है.

कल हुई थी बैठक
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को अधिकारियों के साथ पूरा दिन बैठक करके बजट को फाइनल किया. इसमें जो कुछ भी आमूलचूल परिवर्तन करने थे, वे करने के बाद बजट बुक को छापने के लिए भेज दिया गया. देखना होगा कि आज सुबह अपने पिटारे से सीएम क्या कुछ सौगातें सामने लाते हैं. हालांकि उनके सामने वित्तीय कठिनाइयां हैं और बड़ी चुनौतियां हैं. मगर फिर भी समाज के लगभग हर वर्ग को राहत देने के लिए सीएम ने इसमें बड़े प्रावधान किए होंगे, इसकी पूरी उम्मीद है.

उत्तर प्रदेश में क्यों आउटसोर्स नौकरियों से बाहर होंगी निजी कंपनियां? योगी बाबा दिखाने जा रहे बाहर का रास्ता.. जानें फैसले की वजह

ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर…
बता दें, इस बार का बजट पंचायती राज संस्थाओं के चुनावी वर्ष में पेश किया जाएगा, इसलिए स्वाभाविक रूप से बजट पंचायतों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर केंद्रित होगा. सीएम इस बात को पहले भी क्लियर कर चुके हैं कि बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर केंद्रित होगा. बजट में कृषि, बागवानी, पशुपालन, पंचायती राज संस्थानों का सुदृढ़ीकरण, ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब व पिछड़े लोगों, महिलाओं समेत कई क्षेत्रों और वर्गों को मजबूती देने की योजनाएं लाई जा सकती हैं.

यह है सबसे बड़ी उम्मीद
सबसे बड़ी उम्मीद यह है कि इस साल बड़ा रोजगार सरकारी क्षेत्र में खुलेगा. पर्यटन क्षेत्र की बात करें, तो राज्य में कई अनछुए पर्यटक स्थल हैं, जिनका विकास करने की सोच सीएम सुक्खू की है. कर्मचारी व पेंशनरों को सरकार से इस बजट में बड़ी उम्मीदें हैं, जिनके लिए अमूमन बजट में कुछ न कुछ घोषणाएं रहती हैं. देखना होगा कि इस बार सरकार क्या करती है. साथ ही कर्मचारी महासंघों द्वारा दिए गए डिमांड चार्टर में कई डिमांड रखी गई हैं, उम्मीद है कि सीएम उसमें से कुछ न कुछ मांगों को मान लेंगे.

ग्रीन हिमाचल पर रहेगा फोकस
इन क्षेत्रों को बढ़ाने के लिए सरकार कोई नई घोषणाएं कर सकती है. बजट में शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र पर सरकार का फोकस रहेगा. इसमें आधारभूत ढांचे को विकसित करने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं. बजट में इस बार भी ग्रीन हिमाचल की झलक नजर आएगी. हिमाचल पथ परिवहन निगम के लिए इलेक्ट्रिक बसों की खरीद का सीएम सुक्खू ऐलान कर सकते हैं. 15 साल पुराने वाहन बदलने को लेकर भी इस बजट में कुछ ऐलान संभव है.प्रदेश में बंजर भूमि पर सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने को लेकर भी सीएम सुक्खू घोषणाएं कर सकते हैं. इसे स्वरोजगार से जोड़ा जा सकता है. अर्थव्यवस्था में टूरिज्म का 7 प्रतिशत से ज्यादा योगदान रहता है. लिहाजा टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए बड़े ऐलान हो सकते हैं. कुल मिलाकर सरकार सभी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयास करेगी. बजट में सरकार के ऊपर चुनावी गारंटियों को पूरा करने का दबाव भी रहेगा.

कर्मचारियों, पेंशनरों को चार फीसदी डीए देने की तैयारी
बजट में कर्मचारियों और पेंशनरों को भी महंगाई भत्ते (डीए) की चार फीसदी किस्त देने की तैयारी है. मुख्यमंत्री बजट में इसका ऐलान कर सकते हैं.

homehimachal-pradesh

Budget 2025: आज खुलेगा सुक्खू सरकार का पिटारा, जानें किन क्षेत्रों पर फोकस

.

Source link

Releated Posts

Himachal Budget 2025: खुद ऑल्टो ड्राइव कर विधानसभा पहुंचे CM सुक्खू, आगे-पीछे गाड़ियों का काफिला, लोग बोले- यह सब ड्रामा…

Last Updated:March 17, 2025, 12:51 IST Himachal Pradesh Budget 2025: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 22 साल पुरानी…

ByByAuthorMar 17, 2025

Flash floods damage trout farms

Heavy rain and flash floods in Pahnala valley, Kullu district, have caused severe damage to trout farms, leaving…

ByByAuthorMar 17, 2025

Can CM Sukhu navigate the fiscal storm?

As Himachal Pradesh gears up for the 2025-26 Budget today, the state faces mounting financial challenges. A massive…

ByByAuthorMar 17, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top