Last Updated:
पालमपुर में राज्यस्तरीय होली महोत्सव का आयोजन होगा, जहां स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. इस महोत्सव के लिए ऑडिशन आयोजित किए गए, जिसमें कलाकारों ने भाग लिया. कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियां…और पढ़ें

दिनेश बुटेल
हाइलाइट्स
- हिमाचल के व्यवसायी दिनेश बुटेल ने वीआईपी कल्चर तोड़ा.
- राज्यस्तरीय होली महोत्सव ऑडिशन में आम लोगों की तरह लाइन में लगे.
- वे पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुंज बिहारी लाल बुटेल के बेटे हैं.
कांगड़ा: आजकल लोग अपनी शोहरत और पैसे के दम पर खास ट्रीटमेंट की उम्मीद करते हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने सबका दिल जीत लिया है. राज्यस्तरीय होली महोत्सव के लिए कलाकार ऑडिशन देने के लिए पहुंचे थे. जब सभी स्थानीय कलाकार अपनी बारी के इंतजार में लाइन में खड़े थे, तभी वहां पर पालमपुर के जाने- माने व्यवसायी दिनेश बुटेल भी पहुंचे और लाइन में खड़े हो गए. उन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया. इतना प्रभावशाली व्यक्ति बिना किसी वीआईपी ट्रीटमेंट के आम लोगों की तरह लाइन में खड़ा था.
कौन हैं दिनेश बुटेल?
दिनेश बुटेल कोई आम व्यक्ति नहीं हैं. वे पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुंज बिहारी लाल बुटेल के बेटे हैं और खुद भी एक सफल चाय उत्पादक और गायक हैं. पालमपुर में हर कोई उन्हें जानता है. सोशल मीडिया पर भी वे काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी गिनती खुशमिजाज और ज़मीन से जुड़े व्यक्तियों में होती है. वे सिर्फ गायन ही नहीं, बल्कि एक्टिंग का भी शौक रखते हैं.
बेटे की भी बड़ी पहचान
उनके बेटे गोकुल बुटेल भी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वे एक यंग इंटरप्रेन्योर और पॉलिटिशियन हैं. इस समय वो मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रधान सलाहकार हैं. इसके अलावा वे आईटी क्षेत्र में भी मजबूत पकड़ रखते हैं.
आम लोग कर रहे हैं तारीफ
अब सोचिए जब इतनी मजबूत राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक पकड़ वाला व्यक्ति आम आदमी की तरह नियमों का पालन करता है तो यह दूसरों के लिए भी एक मिसाल बन जाता है. दिनेश बुटेल की यही सादगी उन्हें लोगों के और करीब ले आती है. उनकी विनम्रता और नियमों के प्रति ईमानदारी की हर जगह चर्चा हो रही है. लोगों का कहना है कि ऐसे ही लोग समाज में बदलाव लाते हैं.
Kangra,Himachal Pradesh
March 08, 2025, 14:02 IST
CM का सलाहकार बेटा, खुद बड़े बिजनेसमैन, आम आदमी की तरह ऑडिशन देने पहुंचे!