- Hindi News
- Local
- Himachal
- Shimla
- Himachal Government Vs BJP | BJP President Rajeev Bindal | Controversy On Compensation Amount | Himachal Shimla Nahan News
शिमला21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नाहन में भारी बारिश से जिन व्यक्ति के घर को नुकसान पहुंचा, उनसे मिलते हुए BJP प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल
भारतीय जनता पार्टी ने मुआवजा राशि पर गंभीर सवाल खड़े किए है। BJP प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन एक दर्जन घरों को 50 से 100 प्रतिशत तक का नुकसान हुआ है। मगर,उन्हें 3000 से 5000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
बिंदल ने कहा कि उन्होंने नेहली धीड़ा पंचायत के मलगांव व गरजड़ा गांव का दौरा किया तो पता चला कि चेही मेहडोग गांव में न केवल घर बल्कि किसानों की फसले भी खेतों में ही तबाह हो गई।
उन्होंने बताया कि 12 से 18 जुलाई के बीच की बारिश से इन दोनों गांव में भारी तबाही हुई और तहसीलदार नाहन व पटवारी ने पीड़ित परिवारों को 3000 से 5000 की सहायता राशि प्रदान की है।

BJP प्रदेशाध्यक्ष का आरोप, इस घर के क्षतिग्रस्त होने पर भी 5000 की आर्थिक मदद मिली
इन लोगों के घर टूटे: बिंदल
राजीव बिंदल ने बताया कि मलगांव गांव के रत्तन सिंह, रघुबीर सिंह, टीका राम, सुरेंद्र सिंह, दिला राम, कृष्ण दत्त, कपूर सिंह, बलवंत सिंह, दीप राम, बसंती देवी, गरजडा के नारायण दत्त, चेही मेहडोग के राजन के घरों को 50 प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान हुआ। इनकी जमीन में भी एक से दो फीट की बड़ी-बड़ी दरारें आई हैं, जिससे लगातार भूमि बैठ रही है।
ऊंट के मुंह में जीरा
राजीव बिंदल ने बताया की जिस भयावह स्थिति में इनके मकान है, उनमें रहना असंभव है। उन्हें नए सिरे से घर को बनाना पड़ेगा। कुछ मकानों की रिपेयर में 1-1 लाख से 2-2 लाख रुपए का खर्च होना है। ऐसी में तीन से पांच हजार के बजाय इन परिवारों को ज्यादा आर्थिक सहायता दी जाए।

नाहन में भारी बारिश से जिन घरों को नुकसान पहुंचा, उनसे मिलते हुए BJP प्रदेशाध्यक्ष