Last Updated:
Bumber Thakur Attacked: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर होली के दिन जानलेवा हमला हुआ, जिसमें 25 गोलियां चलाई गईं. उनकी जांघ में गोली लगी और जान बच गई. बंबर ठाकुर कांग्रेस के नेता हैं और 2012 में विधायक बने थे.

बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर.
हाइलाइट्स
- बंबर ठाकुर पर होली के दिन 25 गोलियां चलाई गईं.
- बंबर ठाकुर की जांघ में गोली लगी, जान बच गई.
- 2012 में बंबर ठाकुर कांग्रेस के विधायक बने थे.
शिमला. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर सदर से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर सुर्खियों में हैं. इस बार उन पर जानलेवा हमला हुआ है, जिसमें चार युवकों ने उन पर गोलियां चलाई हैं. होली के दिन अपनी पत्नी के सरकारी आवास पर बंबर ठाकुर पर हमला किया गया और कुल 25 गोलियां फायर की गई. गनीमत रही कि बंबर ठाकुर की जांघ में गोली लगी और उनकी जान बच गई. आइये हम आपको उनके बारे में बताते हैं कि वह कौन हैं.
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का जन्म 30 जुलाई 1969 को हुआ. बिलासपुर के औहर के रहने वाले रामदास उनके पिता थे. बंबर ठाकुर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई स्थानीय स्तर पर की और फिर शिमला से हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से 1994 में एलएलबी की पढ़ाई की. उनकी पत्नी का नाम भावना ठाकुर है और वह स्वास्थ्य विभाग में स्टॉफ नर्स हैं. बंबर के दो बेटे हैं. बड़े बेटे ईशान ठाकुर का नाम अक्सर विवादों में रहा है. उन पर चरस तस्करी के आरोप लगे थे. उसके बाद कोर्ट परिसर में एक आरोपी पर बीते साल फायरिंग में भी उनकी गिरफ्तारी हुई थी.
फरवरी 2024 में बंबर ठाकुर पर रेलवे लाइन कंपनी के दफ्तर में हमला हुआ था. इसमें 11 लोगों पर आरोप लगे थे और इन्हीं में से एक आरोपी पर बिलासपुर कोर्ट में बीते साल हमला हुआ था और गोलियां चलाई गई थी. इस हमले में बंबर के बेटे को मास्टरमाइंड बताकर पुलिस ने गिरफ्तार किया था और यह मामला अभी विचाराधीन है.

कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का जन्म 30 जुलाई 1969 को हुआ.
गौरतलब है कि बीते कुछ माह पहले ही चिट्टे के तस्करों को पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों का तबादला करवाने के आरोप भी बंबर ठाकुर पर लगे थे. होली के दिन शुक्रवार को बिलासपुर में पत्नी के सरकारी आवास पर ही बंबर ठाकुर पर फायरिंग की गई थी.
#WATCH | Himachal Pradesh | On former Congress MLA Bumber Thakur shot in Bilaspur, his son Ishan Thakur says, ” Around 3 pm, I went to take a bath and while bathing, I heard gunshots. When I came out, my brother told me that someone fired at my father. People who were with him at… pic.twitter.com/UMnyS7x3hO
— ANI (@ANI) March 15, 2025