• Home
  • Local News
  • त्रियुंड ट्रेकिंग में बड़ा हादसा! ब्रिटिश नागरिक खाई में गिरा, SDRF ने किया रेस्क्यू
Image

त्रियुंड ट्रेकिंग में बड़ा हादसा! ब्रिटिश नागरिक खाई में गिरा, SDRF ने किया रेस्क्यू

Last Updated:

ब्रिटिश नागरिक किरण एडवर्ड त्रियुंड में ट्रेकिंग के दौरान 20 मीटर गहरी खाई में गिर गया. SDRF ने सफल रेस्क्यू कर उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया. SSP शालिनी अग्निहोत्री ने पर्यटकों से प्रशिक्षित गाइड के साथ ट्र…और पढ़ें

X

घायल

घायल ट्रैकर का रेस्क्यू करते हुए

हाइलाइट्स

  • ब्रिटिश नागरिक त्रियुंड में ट्रेकिंग के दौरान 20 मीटर गहरी खाई में गिर गया.
  • SDRF ने सफल रेस्क्यू कर उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया.
  • SSP ने पर्यटकों से प्रशिक्षित गाइड के साथ ट्रेकिंग करने की सलाह दी.

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मशहूर ट्रेकिंग डेस्टिनेशन त्रियुंड एक बार फिर सुर्खियों में है. बीते दिन यहां ब्रिटिश नागरिक किरण एडवर्ड अपनी महिला मित्र के साथ ट्रेकिंग पर निकला था, लेकिन अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे के तुरंत बाद महिला मित्र ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद बचाव कार्य शुरू हुआ.

घटना की जानकारी मिलते ही SDRF की टीम डीएसपी सुनील राणा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. राहत और बचाव अभियान चलाकर टीम ने एडवर्ड को सुरक्षित बाहर निकाला. शुरुआत में उसे धर्मशाला में प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन सिर पर गंभीर चोटें होने की वजह से उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

SSP ने की अपील
एसएसपी कांगड़ा, शालिनी अग्निहोत्री ने इस हादसे पर चिंता जताते हुए कहा कि पर्यटकों को बिना गाइड के ट्रेकिंग नहीं करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि हाल ही में त्रियुंड में हादसों की संख्या बढ़ रही है, क्योंकि लोग सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करते. उन्होंने अपील की कि खराब मौसम और जोखिम भरे रास्तों को ध्यान में रखते हुए ट्रैकिंग करें और प्रशिक्षित गाइड की सहायता लें.

त्रियुंड में बढ़ रही दुर्घटनाएं
त्रियुंड ट्रेकिंग के लिए एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जहां हर साल सैकड़ों देसी-विदेशी पर्यटक एडवेंचर के लिए आते हैं. हालांकि, बीते कुछ महीनों में यहां हादसों की संख्या बढ़ी है. प्रशासन लगातार लोगों को सुरक्षा उपाय अपनाने और गाइड की देखरेख में ट्रैकिंग करने की सलाह दे रहा है, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके.

ट्रेकिंग के दौरान बरतें सावधानी
अगर आप भी त्रियुंड या किसी अन्य हिल स्टेशन पर ट्रेकिंग का प्लान बना रहे हैं, तो इन सावधानियों का ध्यान रखें.
1. किसी प्रशिक्षित गाइड के साथ ट्रेकिंग करें.
2. मौसम की जानकारी पहले से लें.
3. जरूरी मेडिकल किट और सुरक्षा उपकरण साथ रखें.
4. अंधेरा होने से पहले सुरक्षित स्थान पर लौटने का प्लान बनाएं.

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि प्राकृतिक सौंदर्य के बीच रोमांचक ट्रेकिंग जितनी मजेदार होती है, उतनी ही खतरनाक भी हो सकती है. इसलिए सुरक्षा नियमों का पालन करें और अपने सफर को यादगार और सुरक्षित बनाएं.

homehimachal-pradesh

त्रियुंड ट्रेकिंग में हादसा!ब्रिटिश नागरिक खाई में गिरा, SDRF ने किया रेस्क्यू

.

Source link

Releated Posts

Can CM Sukhu navigate the fiscal storm?

As Himachal Pradesh gears up for the 2025-26 Budget today, the state faces mounting financial challenges. A massive…

ByByAuthorMar 17, 2025

Day after attack, Cong ex-MLA blames BJP legislator, drug mafia

A day after he was shot at inside his residence in Bilaspur during Holi celebrations, former Congress MLA…

ByByAuthorMar 16, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *