Last Updated:
कांगड़ा में राज्य स्तरीय होली महोत्सव में झांकियों का दौर शुरू हुआ. 12 मार्च को हार्मोनी ऑफ पाइन्स बैंड और 13 मार्च को पंजाबी गायक अमृतमान मुख्य आकर्षण होंगे.

खाटू श्याम झांकी
हाइलाइट्स
- कांगड़ा में राज्य स्तरीय होली महोत्सव शुरू हुआ.
- 12 मार्च को हार्मोनी ऑफ पाइन्स बैंड का प्रदर्शन.
- 13 मार्च को पंजाबी गायक अमृतमान मुख्य आकर्षण.
कांगड़ा. मेलों में झांकियों का अपना विशेष महत्व होता है. इनके जरिए अपनी संस्कृति और परंपराएं भी निभाई और बताई जाती हैं. राज्य स्तरीय होली महोत्सव के दौरान लोगों के आकर्षण का केंद्र झांकियों का दौर मंगलवार से शुरू हो गया. मंगलवार को सभी होली कमेटियों की तरफ से एक-एक झांकी निकाली गई. बुधवार को सभी झांकी कमेटियां दो-दो झांकियां निकालेंगी. मंगलवार को घुग्गर होली कमेटी की तरफ से पहली बार खाटू श्याम के झांकी के माध्यम से लोगों को दर्शन करवाए गए.
वहीं, लोहना झांकी कमेटी ने रिद्धी-सिद्धी व भगवान गणेश की झांकी बनाई. लोहना कमेटी के प्रधान संजीव सोनी ने बताया कि लोहना की तरफ से बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को दो-दो झांकियां निकाली जाएंगी. बुधवार को लोगों को रामलला के दर्शन करवाए जाएंगे, वहीं दूसरी झांकी राधाकृष्ण की होगी. गुरुवार को काली मां की झांकी के साथ साई बाबा की झांकी निकाली जाएगी. घुग्गर और लोहना के साथ पालमपुर बाजार और बंदला से भी झांकियां निकाली जाएंगी.
12 मार्च को पहाड़ी नाइट में प्रदेश पुलिस का फेमस हार्मोनी ऑफ पाइन्स बैंड लोगों का मनोरंजन करेगा, वहीं पहाड़ी गायक अंजू तोमर, अजय चैहान भी कार्यक्रम पेश करेंगे. वहीं 13 मार्च गुरुवार को पंजाबी गायक अमृतमान मुख्य आकर्षण होंगे. कामेडियन भोटू शाह,पंजाबी गायक जॉनी माही भी लोगों का मनोरंजन करेंगे.
क्या बोले लोहान कमेटी के प्रधान
लोहान कमेटी के प्रधान संजीव सोनी ने बताया कि यह हमारी परंपरा है जिसका सालों से निर्वहन किया जाता रहा है और आगे भी इसे ऐसे ही निभाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले दिन एक एक झांकी निकाली गई. फिर दो दो झांकियां निकाली जाएंगी, उन्होंने बताया कि लोगों में विशेष आस्था इनके साथ जुड़ी होती है और लोग भारी संख्या में झांकियों के दर्शन भी करते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि पालमपुर की होली कोई आम होली नहीं है यह बहुत महत्व रखती है.
Kangra,Himachal Pradesh
March 14, 2025, 09:11 IST
भगवान गणेश से लेकर साई बाबा तक… पालमपुर में निकली भव्य झांकियां