Last Updated:
Himachal Chitta Mafia: हिमाचल प्रदेश में ड्रग ओवरडोज से 13वीं मौत हुई है. ऊना जिले में 29 वर्षीय अमरजीत सिंह का शव संदिग्ध हालत में मिला. पुलिस ने सिरिंज बरामद की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट ह…और पढ़ें

हिमाचल प्रदेश में ड्रग ओवरडोज से एक और युवक की मौत हुई है.
हाइलाइट्स
- हिमाचल में ड्रग ओवरडोज से 72 दिनों में 13वीं मौत
- ऊना में 29 वर्षीय अमरजीत सिंह का शव संदिग्ध हालत में मिला
- पुलिस ने शव के पास से सिरिंज बरामद की, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
ऊना. हिमाचल प्रदेश में ड्रग ओवरडोज से एक और युवक की मौत हुई है. युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला है और मौके पर पुलिस ने सिरिंज भी बरामद की है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में चिट्टे और ड्रग ओवरडोज से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है. बीते 72 दिन में यह 13वीं मौत है.
जानकारी के अनुसार, ऊना जिले के पुलिस थाना टाहलीवाल के तहत गोंदपुर बुल्ला के समीप स्थित एक टोबा किनारे 29 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला है. मृतक युवक की पहचान अमरजीत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी साहूवाल के रूप में हुई है. शव के पास से सीरिंज भी बरामद हुई है. ऐसे में माना जा रहा है कि ड्रग ओवरडोज से मौत हुई है. फिलहाल टाहलीवाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारण सामने आएंगे.
जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम को गोंदपुर बुल्ला स्थित टोबा किनारे मनरेगा में कार्यरत कामगार ने युवक का शव देखा. सूचना मिलने के बाद टाहलीवाल पुलिस मौके पर पहुंची. शव के पास से पुलिस को सीरिंज भी बरामद हुई है. एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हो पाएगा.
क्या करता था युवक
बताया जा रहा है कि अमरजीत दुलैहड़ में एक स्टोन क्रशर पर हाईड्रा मशीन का चालक था. मंगलवार को वह घर नहीं पहुंचा था और उसके बाद से परिजन उसे खोज रहे थे. हालांकि, बुधवार सुबह दुलैहड़ के जंगल में धार्मिक स्थल पर साफ-सफाई कर रहे मनरेगा मजदूरों ने देखा कि अमरजीत बेसुध गिरा है और पास ही उसकी बाइक भी है. घटना की सूचना प्रधान और पुलिस को दी गई थी.
1 सप्ताह में तीसरी मौत
हिमाचल प्रदेश में इस साल 2025 में अब तक चिट्टे और ड्रग ओवरडोज ने 13 युवकों की जिंदगी लील ली है. बीते एक सप्ताह में यह तीसरी मौत है. शिमला, बिलासपुर के नैना देवी के बाद अब ऊना में युवक के प्राण ड्रग ओवरडोज से निकल गए हैं. उधर, हिमाचल में अब तक जनवरी, फरवरी और मार्च के 72 दिनों में शिमला में चार, कुल्लू में तीन, मंडी-बिलासपुर में 2-2, सोलन और ऊना में एक एक मौत रिपोर्ट हुई है.
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
March 13, 2025, 08:28 IST
उड़ता हिमाचलः 72 दिन में 13वीं मौत…एक और युवक को लील गया चिट्टा!