Last Updated:
हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में वन विभाग ने पांच शिकारियों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने हिमालय आईबैक्स थार के पांच जानवरों की हत्या की थी. आरोपियों के पास मांस, बंदूकें और तेज धार वाले हथियार मिले.

पालमपुर में विभाग को कुछ दिनों से जिया प्रोजेक्ट की ऊपरी पहाड़ियों में अवैध शिकार की सूचना मिल रही थी.
हाइलाइट्स
- पालमपुर में 5 शिकारियों ने हिमालयन आईबैक्स थार के 5 जानवरों की हत्या की.
- वन विभाग ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले किया.
- आरोपियों के पास मांस, बंदूकें और तेज धार वाले हथियार मिले.
धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर में वन विभाग ने पांच शिकारियों को पकड़ा है. आरोपियों को बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया. आरोपियों ने एक ही परिवार के हिमालय आईबैक्स थार के पांच जंगली जानवरों की हत्या कर दी और सभी को ये लोग गाड़ी में डालकर ले जा रहे थे. आरोपियों ने बेरहमी से हत्या करने के बाद सभी के सिर काट दिए थे.
जानकारी के अनुसार, पालमपुर के जिया की पहाड़ियों में शिकार कर रहे पांच लोगों को वन विभाग ने पकड़ लिया है. वन विभाग की टीम ने जीप में सवार शिकारियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास जंगली जानवरों का मांस और दो बंदूकें मिलीं. यह घटना दियाला रोड पर हुई, जहां वन विभाग की टीम ने नाकाबंदी लगाई थी.
विभाग को कुछ दिनों से जिया प्रोजेक्ट की ऊपरी पहाड़ियों में अवैध शिकार की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद टीम ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की. टीम ने नाका लगाकर एक जीप को रोका, जिसमें बैठे लोग घबराए हुए थे. जीप की जांच में जंगली घोरल और करथ का मांस बरामद हुआ. इसके साथ ही शिकारियों के पास दो बंदूकें, चाकू और खुखरी जैसे तेज धार वाले हथियार भी थे.
वन विभाग की टीम ने चालक संतोष कुमार और अन्य आरोपियों विजय कुमार, विपिन कुमार, यशपाल और आशीष कुमार को मौके से पकड़ लिया. वन विभाग के डीएफओ डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि अवैध शिकार के खिलाफ यह कार्रवाई की गई. पुलिस द्वारा बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की जांच जारी है. आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया है. घटना से जुड़ी एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें शख्स कहता नजर आ रहा है कि ये सभी पांच जानवर हिमालय आईबैक्स थार के एक ही परिवार से थे और सभी को शिकारियों ने मारा है. मौके पर तेज धार हथियार भी बरामद किए गए हैं.
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
March 12, 2025, 14:45 IST
जंगली जानवर हिमालयन आईबैक्स थार के परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 5 शिकारी धरे