10 देशों के झंडे से सजेगा धर्मशाला स्टेडियम: वनडे वर्ल्ड कप के 5 मैचों की मेजबानी के लिए तैयार मैदान, पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को
Uncategorized

10 देशों के झंडे से सजेगा धर्मशाला स्टेडियम: वनडे वर्ल्ड कप के 5 मैचों की मेजबानी के लिए तैयार मैदान, पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को


प्रेम सूद, धर्मशाला4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में वनडे वर्ल्ड कप के 5 मैंच खेले जाएंगे।

इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में क्रिकेट के महाकुंभ यानी ICC वनडे वर्ल्ड कप के मैचों से पहले दस देशों के झंडे बड़े पर्दों पर स्टेडियम में लगाए जा रहे हैं। स्टेडियम में मेजबान टीम भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड्स को मिलाकर कुल 10 टीमों के देशों के झंडे लगाए जा रहे हैं।

धर्मशाला स्टेडियम वनडे वर्ल्ड कप के 5 मैचों की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। पहला मैच 7 अक्टूबर को होगा। HPCA के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि सभी तैयारियां तय कार्यक्रम के अनुसार चल रही हैं। स्टेडियम में सुविधाएं बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को निमंत्रण
एचपीसीए ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को धर्मशाला में होने वाले मैच देखने के लिए निमंत्रण दिया है। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल की ओर से एचपीसीए के पदाधिकारी सुरेंद्र ठाकुर व अमिताभ शर्मा ने यह न्योता राज्यपाल को दिया। राज्यपाल 22 अक्टूबर को भारत व न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला देखने के लिए धर्मशाला जा सकते हैं।

बांगलादेश व अफगानिस्तान के बीच मुकाबला 7 अक्टूबर को होना है, जबकि इंग्लैंड व बांगलादेश के बीच मुकाबला 10 अक्टूबर, दक्षिण अफ्रीका व नीदरलैंड्स के बीच मैच 17 अक्टूबर, भारत व न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला 22 अक्टूबर को और ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के बीच मैच 28 अक्टूबर को होना है।

सबसे सुंदर क्रिकेट मैदानों में से एक
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पहाड़ों के बीच बना यह स्टेडियम दुनिया के सबसे सुंदर क्रिकेट मैदानों में से एक है। यह स्टेडियम पहाड़ियों पर भारत में सबसे ऊंची जगह में स्थित है। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 1457 मीटर है। यहां से क्रिकेट के साथ प्राकृतिक दृश्य भी बहुत मनमोहक होता है।

धर्मशाला स्टेडियम में चल रहा काम।

धर्मशाला स्टेडियम में चल रहा काम।

2003 में यह स्टेडियम बनकर तैयार हुआ था। 2013 में भारत और इंग्लैंड के बीच इस मैदान पर पहला वनडे इंटरनेशनल मैच हुआ। 2017 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां पहला टेस्ट मैच खेला गया। 2017 में ही यहां खेले गए अंतिम वनडे मुकाबले के बाद, यह मैदान अब सीधे वर्ल्ड 2023 कप की मेजबानी करेगा।

23 हजार दर्शकों की उपस्थिति में होंगे मैच
स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 23 हजार है। इस मैदान पर कुल 4 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम एक बार जीती है। जबकि दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम 3 बार जीती है। यहां उच्चतम स्कोर 330 (2014 में भारत बनाम वेस्टइंडीज) है। सबसे कम स्कोर 112/10 (2017 में भारत बनाम श्रीलंका) है। यहां की पिच तेज गेंदबाजी के अनुकूल है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment