Last Updated:
धर्मशाला की शिव कम्युनिटी संस्था ने हिमाचल में बढ़ते चिट्टे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है. संस्था 2014 से नशा विरोधी अभियान चला रही है. अब इसे अधिक तेज करने की तैयारी में है. संस्था ने कांगड़ा पुलिस से…और पढ़ें

अध्यक्ष मंजीत गुलेरिया
हाइलाइट्स
- हिमाचल में बढ़ते नशे के खिलाफ कई संस्थाओं ने सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है.
- संस्था 2014 से नशा विरोधी अभियान चला रही है.
- संस्था ने कांगड़ा पुलिस से सख्त एक्शन प्लान बनाने की अपील की है.
कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ अभियान तेज हो गया है. धर्मशाला की शिव कम्युनिटी संस्था भी चिट्टे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सामने आई है. संस्था के अध्यक्ष मंजीत गुलेरिया ने प्रशासन से अपील की है कि बढ़ते नशे को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. उन्होंने कहा कि उनकी संस्था कई सालों से इस दिशा में काम कर रही है. अब इस मुहिम को और तेज किया जाएगा.
मंजीत गुलेरिया के अनुसार शिव कम्युनिटी संस्था 2014 से “प्राइमरी प्रिवेंशन प्रोग्राम” चला रही है. इसके तहत नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जाता है. इस अभियान में युवाओं की भी भागीदारी लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिट्टे के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब इसे और व्यापक स्तर पर चलाने की जरूरत है.
कानून की मद्द से नशे को किया जाए खत्म
हाल ही में एक अन्य संस्था ने चिट्टा बेचने वालों को गोली मारने की बात कही थी. इस पर मंजीत गुलेरिया ने कहा कि इस तरह के बयान देना सही नहीं है. हालांकि, उन्होंने उस संस्था के नशे के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों की सराहना की. उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए हिंसा का नहीं कानून का सहारा लेना जरूरी है.
पुलिस को सख्त होने की जरूरत
मंजीत गुलेरिया ने कहा कि कांगड़ा पुलिस नशे के खिलाफ शानदार काम कर रही है, लेकिन इसे और सख्त कदम उठाने की जरूरत है. उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए एक नया एक्शन प्लान बनाया जाए, ताकि युवाओं को इस लत से बचाया जा सके.
संस्था ने यह भी कहा कि वे हर स्तर पर पुलिस का सहयोग करने के लिए तैयार हैं. जहां भी प्रशासन को उनकी जरूरत पड़ेगी, वे इस अभियान में पूरी तरह साथ देंगे. उनका कहना है कि समाज और प्रशासन के मिलकर काम करने से ही चिट्टे के व्यापार को पूरी तरह खत्म किया जा सकता है.
Kangra,Himachal Pradesh
March 08, 2025, 15:33 IST
हिमाचल में नशे के खिलाफ हल्ला बोल! इस संस्था ने दिया अल्टीमेटम