• Home
  • Local News
  • हिमाचल में गोलीकांडः होली पर पूर्व कांग्रेस MLA बंबर ठाकुर पर फायरिंग मामले में ड्राइवर डिटेन, पुलिस कर रही पूछताछ

हिमाचल में गोलीकांडः होली पर पूर्व कांग्रेस MLA बंबर ठाकुर पर फायरिंग मामले में ड्राइवर डिटेन, पुलिस कर रही पूछताछ

Last Updated:

Bilaspur Bumber Thakur Firing: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में होली के दिन कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर अज्ञात हमलावरों ने 12 राउंड गोलियां चलाईं, जिससे वे और उनके पीएसओ घायल हो गए. हिमाचल प्रदेश में का…और पढ़ें

पूर्व MLA बंबर ठाकुर पर फायरिंग केस में चालक डिटेन, पुलिस कर रही पूछताछ

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर चली गोली.

बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर अज्ञात हमलावरों ने करीब 25 राउंड गोलियां चलाईं. इस हमले में बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ घायल हो गए. बंबर ठाकुर को इलाज के लिए शिमला के आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया है और वहीं, पीएसओ को एम्स बिलासपुर में किया गया है. पूरे मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश में खासी चर्चा है और लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठ रहे हैं. अब बिलासपुर पुलिस ने एक ड्राइवर को डिटेन किया और उसकी गाड़ी भी कब्जे में ली है.

बिलासपुर के एसपी संदीप धंवल ने बताया कि एक संदिग्ध को डिटेन किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान ना होने से उन्हें गिरफ्तार करने में वक्त लग रहा है और जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे. उन्होंने बताया कि केस की जांच चल रही है.

उधर, शिमला में आईजीएमसी के डॉक्टर महेश ने बताया कि बंबर ठाकुर की हालत स्थिर है और उनके थाई के थोड़ा ऊपर गोली लगी है. उन्होंने कहा कि गोली के अंदर जाने का घाव है, लेकिन गोली के बाहर निकले का घाव नहीं है और ऐसे में गोली शरीर के अंदर ही है और उनके टेस्ट किए जा रहे हैं और जल्द ही गोली को निकाला जाएगा.

उधर, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चार हमलावर दिखाई दे रहे हैं. दो हमलावर बंबर ठाकुर पर फायरिंग करते हैं, जबकि दो गेट पर खड़े रहते हैं. इस दौरान उनका पीएसओ भी गोली चलाता है, लेकिन उसे भी गोली लगती है.

गौरतलब है कि होली के दिन की यह घटना है और बंबर ठाकुर अपनी पत्नी के सरकारी आवास पर मौजूद थे. उनके बेटे ईशान सिंह ने बताया कि वह होली खेलने के बाद नहाने के लिए गए थे. इस दौरान उन्होंने गोली चलने की आवाजें सुनी, जब बाहर आए तो देखा उनके पिता को गोली लगी है. उधर, शिमला में आईजीएमसी अस्पताल के बाहर बंबर ठाकुर के भाई ने बताया कि चिट्टा माफिया के खिलाफ उनके भाई लड़ रहे थे और इसी वजह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा था.

.

Source link

Releated Posts

हिमाचल में पंजाबी टूरिस्ट की दादागिरी, होमगार्ड जवान को पीटा, VIDEO आई सामने

Last Updated:March 15, 2025, 14:42 IST Himachal Tourist: ऊना में होमगार्ड जवान यशपाल के साथ बाइक सवार श्रद्धालुओं…

ByByAuthorMar 15, 2025

‘My family needs protection’: Himachal Congress ex-MLA says drug traffickers shot at him, alleges local leaders involved

Himachal Pradesh, former Congress MLA Bumber Thakur, who was hospitalised after being shot at his home in Bilaspur…

ByByAuthorMar 15, 2025

VIDEO: हिमाचल प्रदेश में पहली बार गेहूं के खेत से 10 फीट लंबे किंग कोबरा सांप का रेस्क्यू, थरथर कांपे ग्रामीण

Last Updated:March 15, 2025, 08:43 IST Himachal King Cobra Rescue: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पहली बार…

ByByAuthorMar 15, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top