Last Updated:
Kullu Latest News: भारत मान्यताओं और विविधिताओं का देश है. जहां कई धर्म, संस्कृति और परंपराएं है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के लिए एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

देवता वीरनाथ गौहरी ने की भविष्यवाणी.
रिपोर्ट. तुलसी बाबा
कुल्लू. देवभूमि कुल्लू जिला में 3 माह के बाद देवता स्वर्ग लोक से लौटे हैं. कल्लू के देवता वीरनाथ गौरी के स्वर्गवास से लौटने के बाद मंदिर में हवन पूजा यज्ञ किया गया. स्वर्ग लोक से शक्तियां अर्जित करने के बाद देवता वीरनाथ गौहरी ने गुरु के माध्यम से भविष्यवाणी की. इस दौरान देवता ने श्रद्धालुओं को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया और बताया कि इस वर्ष प्रदेश में अग्नि बाढ़, ओलावृष्टि का प्रकोप रहेगा. देवता ने बुरी आत्माओं के प्रकोप से बचाव का आशीर्वाद दिया और इस वर्ष फसलें कम होने की भविष्यवाणी की और गऊ संरक्षण को लेकर भी देवता ने लोगों को देव आदेश दिए.
देवता वीर नाथ गौहरी के कारदार कुमार महल ने कहा कि आज 3 महीने के बाद देवता स्वर्ग लोक से धरती पर आए हैं. आज चैत्र संक्रात पर देवता वीरनाथ गौरी के मंदिर में हवन पूजा का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि देवता ने गुरबाणी के माध्यम से भविष्यवाणी भी की. ऐसे में इस वर्ष देवता ने देव आदेश में कहा है कि अग्नि बाढ़ ओलावृष्टि का प्रकोप रहेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बुरी आत्माओं के प्रकोप से बचाव किया जाएगा. देवता ने देव आदेश में श्रद्धालुओं को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया. वहीं देवता ने देवबनी में गांव संरक्षण को लेकर भी देव आदेश दिए. अन्यथा भविष्य में मानव जीवन पर संकट आ सकता है. देवता ने फसलों को लेकर भी मिली जूली भविष्यवाणी की.
Holi 2025: होली खेलकर बाइक से घर जा रहे थे 4 युवक, अचानक कार ने मारी टक्कर, चारों की मौत
देवता बिरनाथ गौरी के गुरु हीरालाल ठाकुर ने कहा कि देवता ने स्वर्गवास से लौट के बाद मानव को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि बुरी आत्मा ऑन के प्रकोप से छुटकारा रहेगा. अग्नि बाढ़ ओलावृष्टि होने की देवता ने भविष्यवाणी की है. इसके अलावा देवता ने गौर संरक्षण के लिए भी देव आदेश दिया है कि गौ माता को बेसहारा मत छोड़ों जिससे हिंदू धर्म में गौ माता को श्रेष्ठ माना गया है. इस वर्ष फसलें कम होने की भी भविष्यवाणी की है.
Kullu,Kullu,Himachal Pradesh
March 14, 2025, 23:44 IST
स्वर्ग से लौटे देवता, भारत के इस राज्य के लिए की डरावनी भविष्यवाणी