Last Updated:
Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश में आर्थिक संकट के बीच सुक्खू सरकार ने चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया को हिमाचल आने का विशेष निमंत्रण दिया, जिस पर भाजपा ने तंज कसा और सरकार की आलोचना की.

भाजपा ने एक कॉर्टून के जरिये कई मुद्दों पर निशाना साधा.
हाइलाइट्स
- सुक्खू सरकार ने टीम इंडिया को हिमाचल आने का निमंत्रण दिया.
- भाजपा ने सुक्खू सरकार के ऑफर पर तंज कसा.
- हिमाचल की आर्थिक स्थिति पर भाजपा ने सरकार की आलोचना की.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में आर्थिक संकट के बीच सुक्खू सरकार ने चैंपियन्स ट्रॉफी में जीत के बाद टीम इंडिया को स्पेशल ऑफर दिया. हालांकि, इस ऑफर के बाद कांग्रेस सरकार पर लोगों ने जमकर हमला बोला. अब भारतीय जनता पार्टी ने भी सुक्खू सरकार के ऑफर पर तंज कसा और जमकर चुटकी ली.
हिमाचल प्रदेश भाजपा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया और उसके जरिये कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. भाजपा ने सरकार के ऑफर पर लिखा, ‘’लगेज नहीं ले जाना होगा, किराया लेते हैं और कुछ खा नहीं सकते, CID जांच होती है’’. वहीं, साथ ही लिखा, ‘’सुना है, TOILET पर भी टैक्स… मोबाइल में राहुल की वीडियो मत चलाना, चालान होता है. अरे तब बुलाया क्यों है….?क्या पता, हमारे नाम पर नया कर्ज मिल जाए.’’
एकसाथ कई चींजों पर हमला
भाजपा ने एक कॉर्टून के जरिये कई मुद्दों पर निशाना साधा. एचआरटीसी की लगेज पॉलिसी विवादों में और इस मुद्दे को भी भाजपा ने कार्टून में पेश किया. वहीं, समोसा कांड का भी जिक्र किया और साथ ही हिमाचल की आर्थिक स्थिति पर भी बात कही.

हिमाचल प्रदेश भाजपा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया.
सुक्खू सरकार ने क्या ऑफर दिया था
दरअसल, दुबई में चैंपियन्स ट्रॉफी का फाइनल मैच भारतीय टीम ने जीता था और इसके बाद हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को हिमाचल में आने का विशेष निमंत्रण दिया है. सरकार ने कहा कि उन्होंने कहा कि टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है और ऐसे में पूरी टीम को हिमाचल की खूबसूरत वादियों में आराम करने का न्योता दिया गया. राज्य सरकार ने टीम के सभी सदस्यों के लिए विशेष प्रस्ताव रखा है और कहा कि सरकार टीम के प्रवास से जुड़े सभी खर्चों को वहन करेगी. हालांकि, इसे लेकर सरकार लोगों के निशाने पर आ गई और कहा कि हिमाचल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और सरकार खिलाड़ियों को ऑफर दे रही है. जबकि बीसीसीआई के पास बहुत पैसा है.
सोमवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को हिमाचल आने का न्यौता दिया है. टीम के सभी खिलाड़ी अपने परिवार के साथ हिमाचल आएं, हिमाचल की वादियों का लुत्फ लें और किसी भी लग्जरी होटल में रहें और हिमाचल सरकार सारा खर्च वहन करेगी.
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
March 11, 2025, 11:57 IST
‘कुछ खाया तो CID जांच’, टीम इंडिया को दिए ऑफर पर BJP का सुक्खू सरकार पर तंज