• Home
  • Local News
  • यही तो कलियुग है! 4 माह तक अस्पताल में अकेला पड़ा रहा बुजुर्ग पिता, चिता को आग देने भी नहीं आया बेटा…पंचायत ने किया अंतिम संस्कार

यही तो कलियुग है! 4 माह तक अस्पताल में अकेला पड़ा रहा बुजुर्ग पिता, चिता को आग देने भी नहीं आया बेटा…पंचायत ने किया अंतिम संस्कार

Last Updated:

Himachal news: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट में 72 वर्षीय धर्मचंद की अस्पताल में मृत्यु हो गई, लेकिन उनका बेटा अंतिम संस्कार के लिए भी नहीं आया. नगर परिषद ने बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया.

4 माह तक अस्पताल में अकेला पड़ा रहा पिता, चिता को आग देने नहीं आया बेटा!

मंडी जिले के सरकाघाट का यह मामला है. जिंदगी के आखिरी दिनों में बेटे की राह देखते-देखते एक बुजुर्ग ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

हाइलाइट्स

  • हिमाचल में बुजुर्ग का बेटा अंतिम संस्कार के लिए नहीं आया.
  • नगर परिषद ने बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया.
  • अस्पताल में 4 महीने तक बेटे की राह देखते रहे धर्मचंद.

सरकाघाट (मंडी). माना जाता है कि जैसे जैसे कलियुग का प्रकोप बढ़ेगा. वैसे-वैसे इंसानियत खत्म होती जाएगी. ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का है. जहां पर एक पिता से उसके बेटे और परिवार ने मुख मोड़ दिया. आलम यह हुआ है कि बुजुर्ग चार माह से अस्पताल में भर्ती रहा और बेटे की राह ताकते ताकते उसके प्राण निकल गए. इससे ज्यादा शर्मिंदगी की बात और क्या हो सकती है कि बेटा अपने पिता की चिता को आग देने भी नहीं आया और नगर परिषद को बुजुर्ग को अंतिम विदाई देनी पड़ी.

दरसअल, मंडी जिले के सरकाघाट का यह मामला है. जिंदगी के आखिरी दिनों में बेटे की राह देखते-देखते एक बुजुर्ग ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. अपनी जिंदगी के अंतिम चार महीनों में तो बुजुर्ग को बेटे के दर्शन नहीं हुए, लेकिन मौत के बाद भी बेटे ने पिता को विदाई नहीं दी.

उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत जमनी के गांव जनीहण के 72 वर्षीय धर्मचंद बीते चार माह से सरकाघाट अस्पताल में भर्ती थे. यहां पर सोमवार सुबह उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्होंने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि धर्मचंद पहले पंजाब में रहते थे, लेकिन कुछ साल पहले गांव लौट आए थे. अब उनका बेटा पंजाब में रहता है. अस्पताल में जब उन्हें भर्ती किया गया तो प्रबंधन ने उन्हें जानकारी दी थी. लेकिन बीते चार महीने में एक बार भी बेटा पिता की सुध लेने नहीं आया. बीमारी के चलते गाववालों ने धर्मचंद को अस्पताल में भर्ती करवाया था. यहां पर 4 महीने तक अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों ने बुजुर्ग की देखभाल की. इस दौरान धर्मचंद बेटे की राह तकते रहे, लेकिन कोई नहीं आया.

Himachal Pradesh, Sarkaghat news

हिमाचल के सरकाघाट अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग का अब निधन हो गया.

पंचायत और नगर परिषद ने किया अंतिम संस्कार

उनकी मौत के बाद सोमवार शाम तक कई परिजन और बेटा यहां नहीं पहुंचा तो अस्पताल प्रबंधन ने प्रधान ज्ञान चंद, उपप्रधान सुभाष, चौकीदार जगदीश, वार्ड सदस्य रणजीत सिंह और पूर्व उपप्रधान बृजलाल अस्पताल पहुंचे और नगर परिषद एवं अस्पताल कर्मचारियों के सहयोग से मांगा. तब जाकर सरकाघाट में ही उनका अंतिम संस्कार करवाया गया. इस दौरान अस्पताल कर्मियों की आंखें नम हो गईं. क्योंकि बुजुर्ग को कोई भी अपना उन्हें कंधा देने नहीं आया. घटना की पूरे इलाके में चर्चा है.

homehimachal-pradesh

4 माह तक अस्पताल में अकेला पड़ा रहा पिता, चिता को आग देने नहीं आया बेटा!

.

Source link

Releated Posts

मनाली में 3 युवकों से 24 ग्राम हेरोइन बरामद, पुलिस ने मामला दर्ज किया.

Last Updated:March 18, 2025, 17:15 IST मनाली और कुल्लू से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां आए…

ByByAuthorMar 18, 2025

Successful chemotherapy at Paonta Sahib brings relief to cancer patients in Sirmaur

In a major breakthrough for healthcare in Sirmaur, chemotherapy treatment is now available at Civil Hospital, Paonta Sahib,…

ByByAuthorMar 18, 2025

Vimal Negi Missing: 1 लाख इनाम…8 दिन से तलाश, कहां खो गए हिमाचल के चीफ इंजीनियर विमल नेगी, CM सुक्खू ने मामले में अब क्या कहा?

Last Updated:March 18, 2025, 13:13 IST Vimal Negi Missing: हिमाचल प्रदेश बिजली विभाग के महाप्रबंधक विमल नेगी आठ…

ByByAuthorMar 18, 2025

Lala Tulsi Ram Chauhan’s life a symbol of sacrifice, service, says HPSC chairman

A historic literary and social event took place in Nohradhar, where renowned writer Pawan Bakshi unveiled the biography…

ByByAuthorMar 18, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top