Last Updated:
धर्मशाला में एक युवक बीच सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट कर रहा था, जो सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक की पहचान कर बाइक जब्त कर ली. एएसपी ने युवाओं को चेतावनी दी कि सड़क पर स्टंटबाजी…और पढ़ें

स्टंट करता हुआ युवक
हाइलाइट्स
- बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट करते हुए युवक का वीडियो सामने आया.
- पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक की पहचान कर बाइक जब्त कर ली.
- एएसपी ने युवाओं को चेतावनी दी कि सड़क पर स्टंटबाजी की तो होगी सख्त कार्रवाई.
धर्मशाला: आजकल युवाओं में बाइक पर स्टंट और ओवर स्पीडिंग का शौक तेजी से बढ़ रहा है. उन्हें लगता है कि यह बस मौज-मस्ती है, लेकिन वे भूल जाते हैं कि ऐसा करना उनकी और दूसरों की जिंदगी के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है. इसी लापरवाही का एक मामला धर्मशाला में सामने आया, जहां एक युवक को बाइक स्टंट करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने उसकी बाइक जब्त कर ली और अब कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
धर्मशाला कॉलेज के पास हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को धर्मशाला कॉलेज के पास एक युवक तेज रफ्तार में बाइक दौड़ा रहा था. अचानक उसने एक कार को ओवरटेक किया और बाइक का अगला पहिया हवा में उठा दिया. यानी वह सरेआम स्टंटबाजी करने लगा. इसके बाद वह तेज रफ्तार से कचहरी चौक की ओर बढ़ गया.
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी हरकत
धर्मशाला कॉलेज के पास कांगड़ा पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई. फुटेज देखने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और युवक की पहचान कर ली. जांच में पता चला कि युवक बैजनाथ इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने उसकी बाइक को जब्त कर लिया और अब उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
नहीं हुआ कोई बड़ा हादसा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे इस युवक ने सड़क पर खुद को और दूसरों को खतरे में डाल दिया. गनीमत यह रही कि इस हरकत से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, वरना कुछ ही सेकंड में किसी की जान जा सकती थी.
एएसपी कांगड़ा ने दी सख्त चेतावनी
एएसपी हितेष लखनपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सार्वजनिक सड़कों पर स्टंटबाजी करना बेहद खतरनाक है. इससे न सिर्फ राइडर की बल्कि राहगीरों की जान को भी खतरा हो सकता है. उन्होंने युवाओं से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की और कहा कि अगर कोई भी नियम तोड़ेगा, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सड़क सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी
युवाओं को यह समझना होगा कि रोड स्टंट सिर्फ फिल्मों में अच्छे लगते हैं, असल जिंदगी में नहीं. सड़कें रेस ट्रैक नहीं हैं, यहां स्टंट करना किसी की भी जान ले सकता है. नियमों का पालन करें और जिम्मेदार नागरिक बनें ताकि खुद की और दूसरों की सुरक्षा बनी रहे.
Kangra,Himachal Pradesh
March 11, 2025, 19:07 IST
बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट! CCTV में कैद हुई हरकत, अब पुलिस ने उठाया बड़ा कदम