• Home
  • Local News
  • धर्मशाला का मेगा बजट! सोलर पैनल पर छूट, बिजली- शराब हुई महंगी, हर वार्ड को मिलेगा 1 करोड़!

धर्मशाला का मेगा बजट! सोलर पैनल पर छूट, बिजली- शराब हुई महंगी, हर वार्ड को मिलेगा 1 करोड़!

Last Updated:

धर्मशाला नगर निगम ने 141.51 करोड़ रुपए का बजट पेश किया. इसमें सोलर मिशन के तहत टैक्स छूट दी जाएगी. शराब और बिजली पर टैक्स बढ़ाया गया है. हर वार्ड को 1 करोड़ रुपए मिलेगा. पार्किंग और बारिश वाटर हार्वेस्टिंग अनिव…और पढ़ें

X

मेयर

मेयर नीनू शर्मा 

हाइलाइट्स

  • धर्मशाला नगर निगम ने 141.51 करोड़ रुपए का बजट पेश किया.
  • इसमें सोलर मिशन के तहत टैक्स छूट दी जाएगी.
  • शराब और बिजली पर टैक्स बढ़ाया गया है.

धर्मशाला: धर्मशाला नगर निगम ने 2025-26 का 141.51 करोड़ रुपए का वार्षिक बजट पेश किया है. इसमें पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी गई है. इस बजट की सबसे खास बात ‘धर्मशाला सोलर मिशन’ है, जिसके तहत सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए गृह कर (हाउस टैक्स) में छूट दी जाएगी. घरेलू उपभोक्ता अगर 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाते हैं, तो उन्हें 10% की छूट मिलेगी. वहीं व्यावसायिक भवनों को 5% की राहत दी जाएगी.

नगर निगम ने आय बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं. अंग्रेजी शराब पर टैक्स 1 रुपए से बढ़ाकर 5 रुपए और देसी शराब पर 3 रुपए करने का प्रस्ताव है. बिजली पर प्रति यूनिट टैक्स 1 पैसे से बढ़ाकर 10 पैसे किया जाएगा. इसके अलावा, सभी आवासीय और व्यावसायिक भवनों में वर्षा जल संचयन (Rainwater Harvesting) को अनिवार्य किया गया है, ताकि प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण किया जा सके.

हर वार्ड को दिया जाएगा 1- 1 करोड़ रुपए

शहर के सभी वार्डों के विकास के लिए प्रत्येक वार्ड को 1-1 करोड़ रुपए का बजट दिया जाएगा. पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए मल्टी- लेवल पार्किंग और सड़क किनारे पीली लाइन पार्किंग की योजना भी बनाई गई है. इसके अलावा, ‘पॉलिसी ऑफ सोलर एनर्जी मिशन’ को आगामी दो वर्षों के लिए लागू किया जाएगा.

बजट को लेकर क्या बोले पूर्व महापौर?
पूर्व महापौर और वर्तमान पार्षद ओंकार नहरिया ने इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट तभी अच्छा माना जाएगा, जब धरातल पर काम दिखे. उन्होंने कहा कि हर वार्ड का समान विकास होना चाहिए. सभी को समान सुविधाएं मिलनी चाहिए, तभी बजट का असली फायदा आम जनता तक पहुंचेगा.

मेयर नीनू शर्मा का बयान
नगर निगम की मेयर नीनू शर्मा ने कहा कि यह बजट शहर के हर नागरिक के हित को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला के सौंदर्यीकरण और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर खास ध्यान दिया गया है, ताकि यह शहर स्मार्ट और सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ सके. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह बजट जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा.

homehimachal-pradesh

धर्मशाला का मेगा बजट! सोलर पैनल पर छूट, बिजली- शराब हुई महंगी, जानें डिटेल्स

.

Source link

Releated Posts

10000 लोग…DJ बिल्ली और मजा आ गया…छोटी काशी मंडी में पहली बार मनी ऐसी होली, स्पेशल था इंतजाम

Last Updated:March 14, 2025, 08:33 IST Mandi Holi Celebrations: मंडी के सेरी मंच पर इस बार होली का…

ByByAuthorMar 14, 2025

Man arrested for duping Solan resident of Rs 1.72 lakh

The Solan police have arrested a habitual fraudster, identified as Nikhil Thakur (26), who is a resident of…

ByByAuthorMar 13, 2025

Himachal Budget 2025: CM की पत्नी के विधानसभा क्षेत्र में पैसे बांटने पर हिमाचल विधानसभा में हंगामा, BJP MLAs ने किया वॉकआउट

Last Updated:March 13, 2025, 14:39 IST HP Assembly Budget Session: हिमाचल विधानसभा बजट सत्र में भाजपा विधायक आशीष…

ByByAuthorMar 13, 2025

कुल्लू की अनोखी परंपरा, वैरागी समुदाय के बिना अधूरी है होली! जानें इसकी पौराणिक वजह

Last Updated:March 13, 2025, 22:12 IST Holi In Kullu: कुल्लू में होली का उत्सव वैरागी समुदाय की पारंपरिक…

ByByAuthorMar 13, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *