Last Updated:
हिमाचल के लिए KTC फर्म बेहतरीन वोल्वो बस सर्विस देती है. यह आरामदायक सफर का अनुभव कराती है. पहाड़ी रास्तों पर ऑर्डिनरी बसों की तुलना में वोल्वो बसें बेहतर सस्पेंशन और सुविधाजनक सीटों के कारण अधिक आरामदायक होती …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- हिमाचल के लिए KTC फर्म बेहतरीन वोल्वो बस सर्विस देती है.
- यह आरामदायक सफर का अनुभव कराती है.
- पहाड़ी रास्तों पर ऑर्डिनरी बसों की तुलना में वोल्वो बसें बेहतर होती है.
मंडी: गर्मी बढ़ते ही हिमाचल में पर्यटन को पंख लगने वाले हैं. यहां पर लोग ठंडी हवाओं और खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाने आते हैं. अगर आप अपनी प्राइवेट गाड़ी से नहीं आना चाहते तो वोल्वो बस सबसे बेहतरीन विकल्प है. यह आरामदायक और शानदार सफर का अनुभव देती है.
वोल्वो बसें लग्जरी और आरामदायक सफर का बेहतरीन विकल्प हैं. इनमें मल्टी-एक्सल तकनीक होती है, जिससे सफर के दौरान झटके कम लगते हैं और लंबी दूरी का सफर सुगम बनता है. ऑर्डिनरी बसों की तुलना में यह काफी बेहतर अनुभव देती हैं. हालांकि इनका किराया थोड़ा अधिक होता है.
दिल्ली से इतने रुपए में पहुंच सकते हैं हिमाचल
हिमाचल प्रदेश में वोल्वो बसों का किराया सीजन के अनुसार तय होता है. आप प्री-बुकिंग कर डिस्काउंट भी पा सकते हैं. जहां ऑर्डिनरी बसों से दिल्ली से मनाली का किराया 600 रुपए के आसपास होता है. वहीं, वोल्वो बसों का किराया उनकी डीलक्स सर्विस के चलते 1500 रुपए से 2000 रुपए तक रहता है.
ऑफ-सीजन में किराया कम हो सकता है, जिससे सफर सस्ता पड़ता है. यदि आप दिल्ली या चंडीगढ़ से हिमाचल घूमने आ रहे हैं, तो RedBus या अन्य बुकिंग वेबसाइटों से टिकट बुक कर सकते हैं. अग्रिम बुकिंग करने पर आपको अच्छे डिस्काउंट भी मिल सकते हैं, जिससे सफर अधिक किफायती हो जाएगा.
हिमाचल के लिए बेहतरीन वोल्वो बस ऑपरेटर
अगर आप दिल्ली से मनाली या हिमाचल के अन्य पर्यटन स्थलों के लिए आरामदायक सफर चाहते हैं, तो KTC फर्म सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक है. यह डीलक्स वोल्वो बस सर्विस प्रदान करती है, जिससे आपका सफर सुगम और आनंददायक बन जाता है.
सफर के लिए बेहतर है वोल्वो बस
हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी इलाका है. यहां मैदानी इलाकों से आने वाले यात्रियों को सफर में दिक्कत हो सकती है. संकीर्ण और घुमावदार सड़कों पर ऑर्डिनरी बसों में यात्रा करना कई बार थकान और सफर के दौरान तबीयत खराब होने का कारण बन सकता है. लेकिन वोल्वो बसें शानदार सस्पेंशन और आरामदायक सीटों के साथ आती हैं, जिससे झटके कम लगते हैं. इसमें आप सीट को पीछे झुकाकर बेड जैसा आराम भी ले सकते हैं, जिससे आपका सफर सुहाना और सुविधाजनक बन जाता है.
March 09, 2025, 13:58 IST
.