Last Updated:
धर्मशाला स्टेडियम में जल्द ही आईपीएल मैचों की मेजबानी होगी. पंजाब किंग्स की टीम प्रैक्टिस के लिए पहुंच गई. हालांकि, कप्तान श्रेयस अय्यर और विदेशी खिलाड़ी बाद में जुड़ेंगे. स्थानीय फैंस उत्साहित हैं, जबकि HPCA न…और पढ़ें

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम
हाइलाइट्स
- धर्मशाला स्टेडियम में जल्द ही आईपीएल मैचों की मेजबानी होगी.
- पंजाब किंग्स की टीम प्रैक्टिस के लिए पहुंच गई.
- हालांकि, कप्तान श्रेयस अय्यर और विदेशी खिलाड़ी बाद में जुड़ेंगे.
धर्मशाला: दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में से एक धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम जल्द ही आईपीएल मुकाबलों की मेजबानी करने वाला है. इसको लेकर पंजाब किंग्स की टीम ने यहां प्रैक्टिस कैंप शुरू कर दिया है. खिलाड़ी एक- एक करके धर्मशाला पहुंच रहे हैं, हालांकि कप्तान श्रेयस अय्यर और विदेशी खिलाड़ी बाद में टीम से जुड़ेंगे.
धर्मशाला पहुंची पंजाब किंग्स की टीम
पंजाब किंग्स की टीम बिना कप्तान श्रेयस अय्यर के बुधवार को धर्मशाला पहुंची. टीम दोपहर बाद गगल हवाई अड्डे पर उतरी और फिर सीधे रेडिसन होटल चली गई. 13 मार्च से खिलाड़ी स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस करेंगे.
इससे पहले 2 से 6 मार्च तक भी यहां अभ्यास शिविर आयोजित किया गया था. आईपीएल में पंजाब किंग्स का पहला मुकाबला 25 मार्च को गुजरात टाइटंस से है, ऐसे में टीम के खिलाड़ी आपसी तालमेल और रणनीति बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं.
HPCA के सचिव ने दी प्रतिक्रिया
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के सचिव परमार ने लोकल18 को बताया कि पंजाब किंग्स की टीम धर्मशाला में प्रैक्टिस के लिए आई है. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि किन खिलाड़ियों ने कैंप में हिस्सा लिया है. उन्होंने यह भी बताया कि धर्मशाला स्टेडियम पंजाब किंग्स का दूसरा होम ग्राउंड है और यहां मई में तीन आईपीएल मैच खेले जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रखी जाएगी ताकि कोई भी परेशानी न हो.
फैंस में जबरदस्त उत्साह
धर्मशाला के क्रिकेट प्रेमियों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह है. स्थानीय युवक विवेक ने लोकल18 को बताया कि धर्मशाला स्टेडियम वाकई बेहद खूबसूरत है और यहां क्रिकेट देखना एक अलग ही अनुभव होता है. उन्होंने कहा कि आईपीएल मैचों की मेजबानी हमारे लिए गर्व की बात है. खिलाड़ी अभी से यहां प्रैक्टिस के लिए आ रहे हैं और उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है. अब फैंस को 25 मार्च के मुकाबले का इंतजार है. जब धर्मशाला का यह ऐतिहासिक मैदान आईपीएल के रोमांच से भर जाएगा.
Kangra,Himachal Pradesh
March 15, 2025, 14:12 IST
धर्मशाला में फिर गूंजेगा क्रिकेट का शोर! प्रैक्टिस के लिए पहुंचे खिलाड़ी