Last Updated:
Himachal Chitta Mafia: शिमला के संजौली में ड्रग ओवरडोज से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी. हिमाचल प्रदेश में चिट्टे से 2025 में 12 मौतें, शिमला में चौथी घटना. शहर में दहशत का माहौल.

शिमला के संजौली में एक निजी रेस्तरां के टॉयलेट में युवक की संदिग्ध मौत के बाद सनसनी फैल गई है.
हाइलाइट्स
- शिमला में ड्रग ओवरडोज से युवक की मौत
- हिमाचल में 71 दिनों में 12 मौतें, शिमला में चौथी घटना
- शहर में ड्रग्स से दहशत का माहौल
कपिल ठाकुर
शिमला. हिमाचल प्रदेश में चिट्टे का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. ड्रग ओवरडोज का सिलसिला अब बढ़ने लगा है. ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर के संजौली का है. यहां पर संजौली में एक रेस्तरां के टॉयलेट में युवक की लाश मिली है. ड्रग ओवरडोज से मौत की आशंका है, क्योंकि, युवक के पास सिरिंज मिली है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, शिमला के संजौली में एक निजी रेस्तरां के टॉयलेट में युवक की संदिग्ध मौत के बाद फैल गई है. घटना मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे की है. मृतक की पहचान न्यू शिमला निवासी स्नेहिल (25-30 वर्ष) के रूप में हुई है. यह घटना पुलिस चौकी से मात्र 20 मीटर की दूरी पर हुई है.
सूचना के अनुसार, टॉयलेट का दरवाजा करीब एक घंटे तक अंदर से बंद रहा. कई ग्राहक टॉयलेट जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दरवाजा बंद मिला. इसके बाद रेस्तरां के संचालकों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर युवक की लाश मिली. मौके से एक इंजेक्शन सिरिंज भी बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक, स्नेहिल लंबे समय से नशे का आदी था. प्रारंभिक जांच में मौत का कारण नशे की ओवरडोज माना जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए IGMC भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया है.
शिमला में चौथी मौत
चिंताजनक बात यह है कि यह पिछले कुछ दिनों में नशे से होने वाली चौथी मौत है. इससे पहले संजौली, सिमिट्री और लालपानी में तीन लोगों की मौत नशे की ओवरडोज से हुई थी. इनमें से एक मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हो चुकी है. इन लगातार मौतों से शहर में दहशत का माहौल है.
2 महीने में 12वीं मौत
हिमाचल प्रदेश मे चिट्टे से साल 2025 के 71 दिनों में 12 मौतें हो चुकी हैं. शिमला जिले में सबसे ज्यादा चार युवकों की जान गई है. इसके अलावा, कुल्लू में तीन और मंडी और बिलासरपुर जिले में दो-दो मौतें हुई हैं. इसके अलावा, एक मौत सोलन जिले में रिपोर्ट हुई है. चिट्टे से हिमाचल प्रदेश में हाल बेकाबू हो गए हैं. मनाली में दो युवकों की मौत हुई है. मंडी शहर और बल्ह में ड्रग ओवरडोज से जान गई है. कुल्लू के आनी में भी फरवरी महीने में नाबालिक की मौत हुई थी. बिलासरपुर के घुमारवीं और नैना देवी में गेस्ट हाउस में बीते और इस महीने दो युवकों की जान गई है. सोलन के होटल में बीते माह युवक ड्रग ओवरडोज से मृत मिला था. शिमला के संजौली में दो मौतें रिपोर्ट हो चुकी हैं.
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
March 12, 2025, 08:42 IST
उड़ता हिमाचलः 71 दिन में 12वीं मौत…शिमला में चिट्टे से एक और युवक की गई जान