होशियार में वाहन चोर गिरफ्तार: चोरी की बाइक व नकली पिस्तौल बरामद; लोगों को डराकर करता था लूटपाट
Uncategorized

होशियार में वाहन चोर गिरफ्तार: चोरी की बाइक व नकली पिस्तौल बरामद; लोगों को डराकर करता था लूटपाट


होशियारपुर25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाब के होशियारपुर में पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक नकली पिस्तौल भी बरामद की है, जिसे दिखाकर आरोपी लूटपाट की घटना को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

​थाना मॉडल टाउन एसएचओ करनाल सिंह ने बताया कि ASI मनजीत सिंह ने पुरहीरा क्षेत्र में नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान होंडा साइन बाइक पर एक व्यक्ति आता दिखा। जिसे चेकिंग के लिए रोका गया। इस दौरान बाइक की अगली नंबर प्लेट पर HP 20G 0990 और पीछे की नंबर प्लेट पर HP 20 0996 लिखा था। शक होने पर पुलिस ने उसे सख्ती से पूछताछ की।

हिमाचल के ऊना से चोरी की बाइक
इस दौरान आरोपी ने हिमाचल के ऊना से बाइक चोरी करना कबूल किया। साथ ही अपना नाम मलकीत उर्फ ​​मिलखी राम पुत्र हरी चंद निवासी घोड़ावाही थाना करतारपुर जिला जालंधर हाल निवासी नजदीक हनुमान मंदिर सुंदरनगर थाना मॉडल टाउन होशियारपुर बताया। इस दौरान तलाशी में आरोपी के पास से एक नकली पिस्तौल भी बरामद हुई। जिससे आरोपी लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था।

कई थानों में 7-8 मामले दर्ज
आरोपी के खिलाफ जालंधर, होशियारपुर, भोगपुर, करतारपुर आदि थानों में चोरी के 7-8 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी की रिमांड लेकर अन्य घटनाओं के खुलासे के लिए चोरी के 7/8 मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेगी। इस दौरान अन्य घटनाओं के खुलासे के लिए सख्ताई से पूछताछ करेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment