हिमाचल CM ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग: 22 अगस्त को आपदा और मानसून सत्र पर करेंगे चर्चा; MIS रेट को मिलेगी मंजूरी
Uncategorized

हिमाचल CM ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग: 22 अगस्त को आपदा और मानसून सत्र पर करेंगे चर्चा; MIS रेट को मिलेगी मंजूरी


  • Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Himachal Government Cabinet Meeting | Chief Minister Sukhvinder Sukhu | MIS Rate |Vidhansabha Monsoon Session | Himachal Shimla News

शिमला5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हिमाचल सरकार ने 22 अगस्त को कैबिनेट मीटिंग बुलाई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक आपदा के कारण प्रदेश में उपजे ताजा हालात, मंडी, मध्यस्थता योजना (MIS), डिजास्टर मिटिगेशन और विधानसभा के प्रस्तावित मानसून सत्र को लेकर चर्चा होगी।

बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश ने कहर बरपाया है। कैबिनेट में राहत एवं पुनर्वास कार्य को लेकर चर्चा की जाएगी। इसमें सरकार भविष्य में बरसात के दौरान होने वाले नुकसान को कम करने के लिए बनाई जा रही योजना पर चर्चा करेगी।

दरअसल, राज्य सरकार 800 करोड़ की योजना तैयार कर रही है। कैबिनेट से पहले इसकी गाइडलाइन फाइनल करने के दावे किए जा रहे हैं। इन्हें कैबिनेट में चर्चा को लाया जा सकता है।

MIS के रेट को मिलेगी मंजूरी
मुख्यमंत्री सुक्खू ने स्वतंत्रता दिवस पर MIS योजना के तहत सेब खरीद का मूल्य 1.50 रुपए प्रति किलो बढ़ाकर 12 रुपए करने की घोषणा की है। इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी अनिवार्य है। कैबिनेट की हरी झंडी के बाद ही बागवानी विभाग इसे नोटिफाई करेगा।

हालांकि सरकारी उपक्रम HPMC और हिमफैड ने MIS के तहत सेब की खरीद शुरू कर दी है। मगर, इसके लिए बागवानों से अंडरटेकिंग ली जा रही है, क्योंकि सरकार ने अब तक MIS के रेट नोटिफाई नहीं किए।

मानसून सत्र की डेट हो सकती है तय
हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र तय है। अमूमन यह अगस्त के आखिरी दो सप्ताह या सितंबर के पहले सप्ताह में समाप्त हो जाता है, लेकिन इस जुलाई महीने में कुल्लू, मंडी, सोलन और अप्पर शिमला के अलग अलग क्षेत्रों में तबाही के दृष्टिगत सत्र की डेट तय नहीं हो पाई।

अब शिमला, मंडी, कांगड़ा सहित प्रदेश के कई अन्य क्षेत्रों में फिर से कुदरत का कहर बरपा है। ऐसे में इन हालात को देखते हुए कैबिनेट में चर्चा के बाद मानसून सत्र की डेट तय हो सकती है। विधानसभा सचिवालय प्रशासन ने सरकार को मानसून सत्र के लिए प्रस्ताव भेज रखा है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment