- Hindi News
- Local
- Himachal
- Shimla
- Himachal: Congress Government Vs BJP | Rajeev Bindal | BJP On VAT | Diesel | Inflation Increase | Himachal Shimla News
शिमला4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
BJP प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार ने डीजल के दाम में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। 7 महीने में 2 बार 6 रुपए बढ़ा दिए है। इस पर भारतीय जनता पार्टी बिफर गई है। BJP प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने शिमला में पत्रकार वार्ता में कहा कि महंगाई-महंगाई चिल्लाने वाली कांग्रेस सरकार ने जनता पर महंगाई बम फोड़ा है।
पूर्व भाजपा सरकार ने डीजल पर 7 रुपए प्रति लीटर वैट कम किया था। सुक्खू सरकार इसे बढ़ाती जा रही है। त्रासदी में जनता राहत की बाट जोह रही है। ऐसे वक्त में आम जनता के जीवन को प्रभावित करने वाले डीजल की कीमतों में वृद्धि करना हर चीज के महंगा होने का संकेत है।

उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने महंगाई का शोर मचाया और 10 गारंटी पूरा करने का वादा किया। गारंटी तो कोई पूरी नहीं की गई, लेकिन हिडन गारंटी डीजल पर 3 रुपए वैट लगा दिया। अब दूसरी बार 3 रुपए वैट बढ़ाया गया। इससे राज्य में खेतीबाड़ी, मालभाड़, खाद्य सामग्री की कीमतों में इजाफा होगा।
पूर्व सरकार में डीजल पर 4.40 वैट था, अब 10.40 पैसे हो गया
बिंदल ने कहा कि डीजल के दाम बढ़ने से जनता पर महंगाई की मार पड़ेगी। इससे बस किराए में इजाफा होगा। सेब बागवानों को ज्यादा मालभाड़ा देना होगा। उद्योगों में आने व जाने वाले सामान के मालभाड़े में वृद्धि तय है। राज्य में जब जयराम सरकार थी तो डीजल पर 4.40 वैट था, अब यह 10.40 पैसा प्रति लीटर हो गया।
केंद्र से आपदा से लिए मिली दो किश्तें
बिंदल ने कहा कि केंद्र से आपदा के लिए हाल में दो किश्ते मिली है। एक किश्त 180 करोड़ रुपए तथा दूसरी किश्त 181 करोड़ की मिली है। साथ केंद्र सरकार और भी मदद को तैयार है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब आपदा आएगी तो ही केंद्र पैसे देगा, जबकि पिछले कल मुख्यमंत्री सुकखू ने कहा था कि केंद्र से इस बार की आपदा के लिए अभी तक मदद नहीं मिली। 188 करोड़ जो मिले है, वो 15वें वित्त आयोग की सिफारिश के तहत प्रदेश को मिलने ड्यू थे।