हिमाचल: 10वीं-12वीं में टर्म सिस्टम खत्म: अब साल में एक बार एनुअल एग्जाम; SMC व कंप्यूटर टीचर भर्ती विवाद सुलझाने को कैबिनेट सब कमेटी गठित
Uncategorized

हिमाचल: 10वीं-12वीं में टर्म सिस्टम खत्म: अब साल में एक बार एनुअल एग्जाम; SMC व कंप्यूटर टीचर भर्ती विवाद सुलझाने को कैबिनेट सब कमेटी गठित


  • Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Himachal Education | Term System | Annual Exam |  Cabinet Sub committee | SMC & Computer Teacher | NTT | Himachal Shimla News 

शिमला3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हिमाचल सरकार ने शिक्षा विभाग में टर्म सिस्टम खत्म करने तथा कंप्यूटर व SMC टीचरों को लेकर दो बड़े फैसले लिए है। सरकार ने इसे लेकर बुधवार देर शाम आदेश जारी कर दिए है। शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री सुक्खू की हरी झंडी के बाद 10वीं और 12वीं कक्षा में टर्म सिस्टम खत्म कर दिया है।

इसी के साथ प्रदेश में एनुअल सिस्टम लागू हो गया है। इसके तहत बोर्ड परीक्षाएं अब साल में एक बार ही ली जाएगी। सरकार ने टर्म सिस्टम को काफी मंथन के बाद खत्म किया है।

इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि टर्म सिस्टम की वजह से बच्चों का सिलेबस पूरा नहीं हो पाता था। एक शैक्षणिक सत्र में दो बार पेपर करवाने की वजह से बच्चों को रिविजन के लिए समय नहीं मिल पाता। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी

राज्य के सरकारी स्कूलों में तैनात SMC और कंप्यूटर शिक्षकों के विवाद सुलझाने के लिए सुक्खू सरकार ने कैबिनेट सब कमेटी गठित कर है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी में पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह को सदस्य तथा शिक्षा सचिव को मेंबर सेक्रेटरी बनाया गया है।

हिमाचल में कंप्यूटर टीचर साल 2000 से निजी कंपनी के माध्यम से सेवाएं दे रहे हैं। इसी तरह SMC टीचर भी 10 से 12 साल से स्कूलों में बच्चों को पढ़ा रहे हैं, लेकिन इनका भविष्य आज भी सुरक्षित नहीं हो पाया। इसे देखते हुए पिछली कैबिनेट बैठक में मंत्रिमंडलीय उप समिति गठित करने की मंजूरी दी गई थी, जिसे लेकर बुधवार देर शाम आदेश जारी किए गए।

कल NCTE के साथ मीटिंग

हिमाचल में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT) की भर्ती शुरू करने का मामला कल दिल्ली में होने वाली NCTE (नेशनल काउंसिल फॉर टीचर ट्रेनिंग) की मीटिंग में उठाया जाएगा। इसके लिए राज्य के समग्र शिक्षा अभियान के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश शर्मा आज दिल्ली रवाना होंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश में चार सालों से NTT की भर्ती लटकी हुई है, क्योंकि NCTE ने NTT के लिए दो वर्षीय डिप्लोमा की शर्त लगाई है, जबकि राज्य में NTT प्रशिक्षित बेरोजगारों ने एक वर्षीय डिप्लोमा कर रखा है।



Source link

Leave a Comment