हिमाचल में JBT पदों पर लगे 231 बीएड हटेंगे: शिक्षा मंत्री बोले- कोर्ट ऑर्डर के हिसाब से कार्रवाई; 6000 टीचर होंगे भर्ती
Uncategorized

हिमाचल में JBT पदों पर लगे 231 बीएड हटेंगे: शिक्षा मंत्री बोले- कोर्ट ऑर्डर के हिसाब से कार्रवाई; 6000 टीचर होंगे भर्ती


  • Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Shimla: BEd Engaged On JBT Posts Will Be Removed | Supreme Court Order | Himachal Education Minister Rohit Thakur | Education Department | Himachal Shimla News

शिमला13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हिमाचल के शिक्षा विभाग में JBT पदों पर लगे 231 शिक्षकों (बीएड) को नौकरी से हटाया जाएगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा विभाग में 6 हजार से ज्यादा रिक्त पदों को भरने की है।

बता दें कि बीते दिनों में सुप्रीम कोर्ट ने JBT पदों पर बीएड डिग्रीधारकों को लगाने के नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) के आदेशों को खारिज किया था। इस निर्णय के बाद प्रदेश में JBT प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगारों ने राहत की सांस ली है। उनकी पोस्ट पर नौकरी कर रहे बीएड को हटाने से उनको मौका मिलेगा।

कोर्ट के ऑर्डर को समझने में लगे अधिकारी

हिमाचल में शिक्षा विभाग ने NCTE के ऑर्डर के आधार पर बैचवाइज कोटे से 231 के करीब बीएड डिग्री धारकों को JBT पदों पर नियुक्ति दे दी थी। शिक्षा विभाग ने इन्हें कंडीशनल नियुक्ति दी थी, क्योंकि मामला कोर्ट में विचाराधीन था।अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद शिक्षा विभाग कोर्ट के ऑर्डर को एग्जामिन कर रहा है। इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

6000 पद भरना प्राथमिकता: शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि किसी को नौकरी पर लगाना या हटाना कोर्ट के ऑर्डर के हिसाब से होगा। मगर, उनकी प्राथमिकता शिक्षा विभाग में 6000 से ज्यादा पदों को भरने की है। नया चयन आयोग गठित होते ही शिक्षा विभाग की भर्तियां शुरू की जाएगी। कैबिनेट ने पहले ही इन पदों को भरने की मंजूरी दे दी है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment