- Hindi News
- Local
- Himachal
- Shimla
- Himachal Pradesh Weather Update; ITI Paper Postponed | Red Alert | Rainfall Landslide Alert | Cloud Burst | Water Level | | Dharmshala Shimla Manali Solan News
शिमला3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हिमाचल प्रदेश में बारिश के बाद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में सोमवार-मंगलवार को होने वाले ऑल इंडिया फाइनल ट्रेड टेस्ट (AIFTT) को पोस्टपोन कर दिया गया है। इसे लेकर हिमाचल के तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने देर शाम 6 बजकर 1 मिनट पर सभी ITI के प्रिंसिपल को ई-मेल करके सूचित कर दिया है।
इसमें बताया गया कि 10 और 11 जुलाई के पेपर की जल्द नई डेट तय की जाएगी। बाकी पेपर पहले के शेड्यूल की तरह होंगे। बोर्ड के इस निर्णय से उन ITI के लगभग 20 हजार बच्चों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि सड़कों के बंद होने से कल पेपर देने ITI पहुंचना किसी चुनौती से कम नहीं था।

तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रिंसिपल को की गई ई-मेल
हिमाचल में बारिश से 800 सड़क बंद
गौरतलब है कि प्रदेश में 35 घंटे से भी अधिक समय से भारी बारिश के बाद बरसात ने खूब कहर बरपाया है। कल भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। अब तक 800 से ज्यादा सड़कें बंद पड़ी है। ऐसे में बच्चों के ITI पहुंचने पर संशय बना हुआ था।
राज्य सरकार ने स्कूलों में दिन के वक्त ही छुटि्टयों की घोषणा कर दी थी,लेकिन ITI को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं थी। अब ITI के दो पेपर बाद में कराए जाएंगे।