हिमाचल में IAS जैन से शिक्षा विभाग वापस लिया: एजुकेशन मिनिस्टर रोहित ठाकुर से चल रही थी अनबन; राकेश कंवर को सौंपा जिम्मा
Uncategorized

हिमाचल में IAS जैन से शिक्षा विभाग वापस लिया: एजुकेशन मिनिस्टर रोहित ठाकुर से चल रही थी अनबन; राकेश कंवर को सौंपा जिम्मा


  • Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Shimla: IAS Transfer | Secretary Dr. Abhishek Jain | Education Department | CM Sukhvinder Sukhu | Education Minister Rohit Thakur | Himachal Shimla News

शिमला4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हिमाचल के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और शिक्षा सचिव डॉ. अभिषेक जैन के बीच काफी समय से अनबन की खबरें चल रही थी। इस बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने डॉ. जैन से शिक्षा विभाग वापस जरूर ले लिया है, मगर उन्हें वित्त, प्लानिंग, इकोनॉमिक्स एंड स्टेटिस्टिक्स और 20 पॉइंट प्रोग्राम जैसे महत्वपूर्ण विभाग दिए हैं।

लेबर एम्प्लॉयमेंट, होम, विजिलेंस और IT भी डॉ. जैन के पास रहेंगे। सेक्रेटरी टू CM का एडिशनल चार्ज भी इन्हीं के पास रहेगा।

बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर कई बार व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री से अभिषेक जैन को हटाने की मांग कर चुके थे। उनके आग्रह पर मुख्यमंत्री ने बीती शाम IAS के विभाग बदलने के आदेश जारी किए। वहीं हिमाचल के सबसे बड़े शिक्षा विभाग का दायित्व राकेश कंवर को सौंपा गया है।

नए शिक्षा सचिव राकेश कंवर।

नए शिक्षा सचिव राकेश कंवर।

पालरासू को एग्रीकल्चर का जिम्मा
सचिव एडमिनिस्ट्रेटिव रिफोर्म व ट्रेनिंग सी. पालरासू को कृषि सचिव का एडिशनल चार्ज दिया है। बागवानी और कॉर्पोरेशन का एडिशनल चार्ज भी सी. पालरासू ही देखते रहेंगे। पूर्व सरकार में लंबे समय तक उनके पास एक-दो विभाग ही रहेगा। मौजूदा सरकार में भी काफी समय से पालरासू के पास एडमिनिस्ट्रेटिव रिफोर्म व ट्रेनिंग ही था।

सचिव एडमिनिस्ट्रेटिव रिफोर्म व ट्रेनिंग सी. पालरासू

सचिव एडमिनिस्ट्रेटिव रिफोर्म व ट्रेनिंग सी. पालरासू

इससे नाराज पालरासू के सेंटर डेपुटेशन पर दिल्ली जाने की चर्चाएं शुरू हुई तो राज्य सरकार ने अमिताभ अवस्थी के रिटायर होने के बाद पिछले महीने पालरासू को हॉर्टिकल्चर का एडिशनल चार्ज दिया। अब कृषि विभाग का एडिशनल चार्ज भी उन्हें दे दिया गया है।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के सचिव प्रियतू मंडल

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के सचिव प्रियतू मंडल

प्रियतू मंडल को तकनीकी शिक्षा का जिम्मा
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के सचिव प्रियतू मंडल को तकनीकी शिक्षा और मत्सय पालन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। स्पेशल सेक्रेटरी राजस्व सीपी वर्मा को डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड, स्पेशल सेक्रेटरी तकनीकी शिक्षा संदीप कुमार को कमिश्नर डिपार्टमेंटल इन्क्वायरी, CEO BBNDA ललित जैन को MD HP माइनॉरिटी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन शिमला लगाया है। इनकी तैनाती के बाद प्रदीप कुमार ठाकुर यहां से भारमुक्त हो जाएंगे।

मनीष को ADC हमीरपुर लगाया
पोस्टिंग का इंतजार कर रहे साल 2018 बैच के IAS मनीष कुमार को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर (DRDA) हमीरपुर लगाया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment