- Hindi News
- Local
- Himachal
- Shimla
- Himachal Pradesh Weather Update; Chandigarh Manali NH | Shimla Mandi Kullu Manali Flood Situation | Advisory | Cloud Burst | River Water Level IMD Unexpected Rain Himachal Shimla Manali News
शिमला3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पौंग डैम से पानी छोड़ने के बाद ब्यास नदी में फंसे लोगों को रेस्क्यू करते हुए NDRF की टीम।
हिमाचल में आगामी छह दिन तक बारिश से राहत के आसार नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में आगामी 96 घंटे के लिए तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
इस दौरान कुछ एक क्षेत्रों भारी बारिश या बादल फटने जैसी घटनाएं भी पेश आ सकती हैं। इसे देखते हुए जनता को उफनते हुए नदी-नालों, लैंडस्लाइड क्षेत्रों में नहीं जाने की एडवाइजरी दी गई है। प्रदेश में आगामी 24 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा।

24 घंटे के दौरान यहां हुई तबाही
पिछले 24 घंटे के दौरान शिमला जिले के ननखड़ी-पंडाधार मार्ग पर सड़क का लगभग 20 मीटर हिस्सा धंस जाने से एक कार नाले में जा गिरी। इससे कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई।
उधर, कांगड़ा के पौंग डैम से सोमवार देर रात पानी छोड़ने के बाद मियानी व घंडारा में लगभग 55 लोग ब्यास नदी के बीच फंस गए। इन्हें रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित निकाला गया। उधर, सिरमौर के ट्रांसगिरी क्षेत्र के माशू गांव में मूसलाधार बारिश से किसानों के खेत सहित कई वाहन पानी में बह गए।

ननखड़ी के शरण ढांक के समीप सड़क धंस गई। इस वजह से एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई
मंडी के पास NH दो दिन से बंद
चंडीगढ़-मनाली हाईवे मंडी से पंडोह के बीच आज तीसरे दिन भी बंद है। उम्मीद की जा रही है कि कुछ देर बाद इसे बहाल कर दिया जाएगा। सोमवार शाम के वक्त छह मील के पास सड़क से मलबा हटाते वक्त डोजर पर बड़ी-बड़ी चट्टानें गिर गई थीं। इसके बाद मंडी-कुल्लू के बीच ट्रैफिक को वाया चायल चौक डायवर्ट किया गया। इससे लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।
682 सड़कें बंद, 780 से ज्यादा रूप ठप
प्रदेश में पिछले सप्ताह की भारी बारिश के बाद 682 सड़कें 9 दिन से बंद पड़ी हैं। इससे 780 से ज्यादा रूटों पर बस सेवाएं एक सप्ताह से ठप हैं। लोगों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के संपर्क मार्ग बंद होने से सेब ढुलाई पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है।
4691 करोड़ की संपत्ति तबाह
400 से ज्यादा पेयजल योजनाएं भी हफ्ते भर से बंद हैं। इससे लोगों को पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल रहा। प्रदेश में मानसून के कहर से 4691 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हो गई है। भारी बारिश के कारण आई आपदा से 32 लोगों की मौत हुई। 12 व्यक्ति लापता हैं।