हिमाचल में 25 जून को भारी बारिश: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट; जून के आखिरी सप्ताह तक आ सकता है मानसून
Uncategorized

हिमाचल में 25 जून को भारी बारिश: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट; जून के आखिरी सप्ताह तक आ सकता है मानसून


  • Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Himachal Weather Forecast | Heavy Rain Alert | Meteorological Center Shimla | Monsoon | Biparjoy | Shimla Weather | Himachal Manali Shimla News

शिमला3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शिमला के रिज पर बारिश में छाता लेकर चलते लोग (फाइल फोटो)

हिमाचल प्रदेश में जून के आखिरी सप्ताह तक मानसून दस्तक दे सकता है। इससे पहले 25 जून के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर सभी जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है। 25 से 27 जून तक ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि आज व कल कुछेक स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन 24 जून को वेस्टर्न डिस्टरबेंस ज्यादा सक्रिय होगा। इस दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होगी। इसे देखते हुए 24 जून को बारिश का येलो अलर्ट और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।

डॉ. पाल ने बताया कि प्रदेश में दो दिन से चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का इम्पेक्ट देखा जा रहा है और अगले एक-दो दिन रहेगा। इसके इम्पेक्ट से भी प्रदेश में बारिश हो रही है। इससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना बना हुआ है।

24 घंटे के दौरान रेणुकाजी में 56 मिलीमीटर बारिश

प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश हुई है। सिरमौर के रेणुका जी में सबसे ज्यादा 56 मिलीमीटर, शिमला में 40 मिलीमीटर, पच्छाद व डलहौजी 26 मिलीमीटर, अर्की सोलन व जोगेंद्रनगर में 20 मिलीमीटर, राजगढ़ व जुब्बल में 17 मिलीमीटर और ठियोग में 15 मिलीमीटर बारिश हुई।



Source link

Leave a Comment