हिमाचल में 2 गर्भवती महिलाएं एयरलिफ्ट: बादल फटने के बाद रिलीफ कैंप में रुकी थीं दोनों; हेलिकॉप्टर से मंडी अस्पताल पहुंचाया
Uncategorized

हिमाचल में 2 गर्भवती महिलाएं एयरलिफ्ट: बादल फटने के बाद रिलीफ कैंप में रुकी थीं दोनों; हेलिकॉप्टर से मंडी अस्पताल पहुंचाया


  • Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Shimla: Two Pregnant Women Airlifted | Cloud Burst | Disaster In Kholanala Panchayat Of Mandi | CM Sukhvinder Sukhu Airforce Helicopter | Mandi Hospital | Himachal Mandi Shimla News

शिमलाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मंडी के दुर्गम क्षेत्रों में खाद्य सामग्री पहुंचाते हुए हेलिकॉप्टर

हिमाचल सरकार भारी बारिश के बाद जगह-जगह फंसे लोगों को रेस्क्यू करने और खाद्य सामग्री पहुंचाने में जुटी हुई है। संकटग्रस्त लोगों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपनाते हुए सुक्खू सरकार ने शनिवार को मंडी जिले के बाली चौकी सब डिवीजन के आपदाग्रस्त क्षेत्र खोलानाला पंचायत से 2 प्रेग्नेंट महिलाओं को एयरलिफ्ट किया।

वोलमा और रेशमा नाम की इन दोनों महिलाओं को भुंतर एयरपोर्ट से एयरलिफ्ट कर जोनल अस्पताल मंडी लाया गया, जहां दोनों महिलाएं चिकित्सीय देखरेख में है। इन्हें बीती शाम को नगवाई रिलीफ कैंप लाया गया था और वह यहां परिवार के साथ रुकी हुई थी।

मंडी के जोनल अस्पताल के लिए एयरलिफ्ट की गई वोलमा और रेशमा

मंडी के जोनल अस्पताल के लिए एयरलिफ्ट की गई वोलमा और रेशमा

इन दोनों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के निर्देशों पर वायुसेना के हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान दोनों के पति भी साथ मौजूद रहे।

खोलानाला में बादल फटने से फंस गए थे 300 लोग

मंडी जिले की खोलानाला पंचायत में तीन रोज पहले बादल फटने के बाद सड़कें और रास्ते बह गए। इससे पंचायत के करीब 300 लोग फंस गए। इन्हें NDRF टीम ने रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। कुछ लोगों को नगवाई रिलीफ कैंप में रखा गया। दोनों गर्भवती महिलाओं भी नगवाई में रुकी थी।

एयरलिफ्ट की गई गर्भवती महिला

एयरलिफ्ट की गई गर्भवती महिला

हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जा रही खाद्य सामग्री

इसी तरह सुक्खू सरकार मंडी जिले के दुर्गम क्षेत्रों में जहां कनेक्टिविटी भारी बारिश के कारण टूट गई है, वहां के लिए हेलिकॉप्टर से खाद्य सामग्री पहुंचा रही है। मंडी में जगह-जगह फंसे लोगों को भी पैकेज में भोजन दिया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment