हिमाचल में 117 स्कूल डिनोटिफाई: जीरो एनरोलमेंट वाले संस्थानों पर जड़ा ताला; 78 प्राइमरी और 39 मिडिल स्कूल शामिल
Uncategorized

हिमाचल में 117 स्कूल डिनोटिफाई: जीरो एनरोलमेंट वाले संस्थानों पर जड़ा ताला; 78 प्राइमरी और 39 मिडिल स्कूल शामिल


शिमला3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हिमाचल सरकार ने जीरो स्टूडेंट एनरोलमेंट वाले 117 सरकारी स्कूल बुधवार को डिनोटिफाई कर दिए। इनमें 78 प्राइमरी और 39 मिडिल स्कूल शामिल है। 3 मई 2023 तक जिन स्कूलों में एक भी बच्चा पंजीकृत नहीं था, उन स्कूलों पर ताला जड़ा गया है। इन स्कूलों में तैनात स्टाफ का दूसरे स्कूलों में ट्रांसफर किया जाएगा।

इससे पहले सरकार प्राइमरी, मिडिल, हाई व सेकेंडरी स्कूलों क्रमश: 10,15, 20 व 25 बच्चों से कम संख्या वाले वाले लगभग 285 स्कूलों को बंद कर चुकी है। आज जीरो एनरोलमेंट वाले वाले स्कूलों को डिनोटिफाई किया है।

गौरतलब है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही अप्रैल 2022 के बाद खोले गए या अपग्रेड किए गए सभी शिक्षण संस्थानों को डिनोटिफाई करने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने सुक्खू सरकार को सड़क से लेकर विधानसभा के भीतर घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

मगर, जीरो एनरोलमेंट या कम बच्चों वाले स्कूल सरकार पर वित्तीय बोझ डाल रहे है। इसे देखते हुए इन स्कूलों पर ताला जड़ा गया है।

पढ़िए किस जिले में कौन-कौन से स्कूल बंद किए गए….

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment