हिमाचल में 10 तहसीलदार बदले: सरकार ने ज्वाली में कृष्ण कुमार को पोस्टिंग दी; गौरव सिंह को सोलन SP लगाया
Uncategorized

हिमाचल में 10 तहसीलदार बदले: सरकार ने ज्वाली में कृष्ण कुमार को पोस्टिंग दी; गौरव सिंह को सोलन SP लगाया


शिमला2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सोलन के नए SP गौरव सिंह

हिमाचल सरकार ने एक IPS अफसर, 9 तहसीलदारों की ट्रांसफर और एक तहसीलदार को पोस्टिंग दी है। सरकार ने SP स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला एवं 2013 बैच के IPS गौरव सिंह को SP सोलन लगाया है।

वहीं राजस्व तहसलीदार प्रवीण कुमार को कांगड़ा से नगरोटा बगवां के लिए ट्रांसफर किया गया है। पोस्टिंग का इंतजार कर रहे कृष्ण कुमार को तहसीलदार ज्वाली, बालकृष्ण को ज्वाली से सरकाघाट, मनोहर लाल को संधोल से ज्वालामुखी, परमानंद रघुवंशी को जुन्गा से रामशहर, शिखा को झंडुता से घनेरी के लिए भेजा है।

जल्द से जल्द जॉइनिंग के आदेश
​​​​​​​रवीश चंदेल को निहारी से डायरेक्टोरेट ऑफ एनर्जी शिमला, दीक्षांत ठाकुर को थुनाग से ओट, जयमल चंद को हमीरपुर से हरौली तथा सुरभी नेगी को हरोली से कुल्लू (रिकवरी) में तहसीलदार लगाया है। जल्द जॉइनिंग के निर्देश हैं।

वहीं तहसीलदार कुलताज और सुरेश कुमार के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment