- Hindi News
- Local
- Himachal
- Shimla
- Theog: Pea Thrown Road Side | Trending Video | Viral Video | Theog News | NH 5 | Jhakhri | Himachal News | Shimla News
शिमला10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ठियोग में NH किनारे फेंका गया मटर
हिमाचल में सेब के बाद ठियोग में नेशनल हाईवे किनारे मटर फेंकने का मामला सामने आया है। देखने में यह मटर गला-सड़ा नजर आ रहा है। यहां सड़क किनारे 30 से ज्यादा बोरी मटर की फेंकी गई है। बताया जा रहा है कि यह मटर व्यापारी स्पीति के किसानों से खरीदकर लाए थे और देश की मंडियों में भेजना था। मगर, पिछले तीन दिन तक नेशनल हाईवे-5 शिमला-किन्नौर झाखड़ी के पास बंद रहा। इससे यह मटर गाड़ी में ही सड़ गया और व्यापारियों ने इसे सड़क किनारे फेंका है।
बता दें कि कि पिछले तीन-चार दिनों के दौरान शिमला और किन्नौर जिले में तेज बारिश हुई है। इससे NH-5 झाखड़ी, ज्यूरी, ब्रोनी खड्ड, चौरा इत्यादि स्थानों पर भारी लैंडस्लाइड हुआ। ब्रोनी खड्ड में तो सड़क को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।
इससे जगह-जगह NH बंद रहा और बार-बार वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है। इससे मटर की फसल गाड़ी में ही सड़ गई। इसे देखते हुए मटर को सड़क किनारे फेंका गया।