- Hindi News
- Local
- Himachal
- Shimla
- Himachal Pradesh Rain Update; Shimla Mandi Kullu Manali Flood Situation | Advisory | River Water Level IMD Unexpected Rain Himachal Shimla Manali News
शिमलाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह बाद भी जनजीवन नॉर्मल नहीं हो पाया। खासकर जिन क्षेत्रों में अभी भी सड़क, बिजली, पानी और संचार सेवाएं बहाल नहीं हो पाई, वहां लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने आज के लिए फिर से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इस दौरान मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए सरकार ने प्रदेशवासियों और सैलानियों से सावधानी बरतने की अपील की है। लोगों को उफनते हुए नदी-नालों, लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों, जलभराव वाले स्थानों पर नहीं जाने और गैर जरूरी यात्राएं टालने की सलाह दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, प्रदेश में 22 जुलाई तक मौसम साफ होने के आसार नहीं है।

पिछले 24 घंटे में रोहड़ू में फटा बादल
पिछले 24 घंटे के दौरान भी प्रदेश कई इलाकों में बारिश से नुकसान हुआ है। रोहड़ू के भलाड़ा पंचायत के मलखून नाले में बादल फटने से खूब तबाही हुई। इसके बाद कई घरों में पानी घुस गया। सड़क किनारे खड़ी एक कार भी पानी के तेज बहाव में बह गई।
उधर, मंडी में सराज के मिहाच गांव संदोचा में लैंडस्लाइड से बाल कृष्ण (16) पुत्र डोला राम की मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार पालमपुर में 15MM, जोगेंद्रनगर में 11MM, सुजानपुर में 7MM, धर्मशाला में 7, डलहौजी में 3MM और शिमला में 3MM बारिश हुई।

भारी बारिश से क्षतिग्रस्त योजना की बहाली में जुटे जल शक्ति विभाग के कर्मचारी।
37 की मौत, 12 लापता
प्रदेश में 8 से 11 जुलाई के बीच की भारी बारिश के कारण 681 सड़कें सात दिन से बंद पड़ी हैं। इससे 4000 करोड़ रुपए से ज्यादा की निजी व सरकारी संपत्ति को नुकसान हुआ है। फ्लैश फ्लड व बाढ़ की चपेट में 37 लोगों की मौत और 12 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
प्रदेश में लैंडस्लाइड की 53 और फ्लैश फ्लड की 41 घटनाएं पेश आ चुकी हैं। इससे भारी तबाही हो रही है। सड़कें बहाल नहीं होने से अभी भी 720 से ज्यादा बस रूटों पर बस सेवा शुरू नहीं हो पाई।
स्कूलों में बढ़ाई एक दिन की छुट्टी
मौसम विभाग के अलर्ट और सड़कों की हालात को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छुट्टियां आज तक बढ़ा दी हैं। विभाग के आदेशों के अनुसार, विंटर क्लोजिंग वाले सभी स्कूल आज भी बंद रखे गए हैं।