- Hindi News
- Local
- Himachal
- Shimla
- Himachal Biparjoy Effect | Heavy Rain Storm Alert | Pre monsoon | Meteorological Center Shimla | Shimla Manali Dharamshala Weather
शिमला2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हिमाचल प्रदेश में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का इम्पेक्ट नजर आने लगा है। बीती रात भी कई क्षेत्रों में बारिश हुई। आज के लिए भी कुछेक स्थानों पर भारी बारिश और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बीते 24 घंटे के दौरान पालमपुर में सबसे ज्यादा 57 मिलीमीटर और धर्मशाला में 44 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बिपरजॉय का इम्पेक्ट अगले दो-तीन दिन रहेगा।
इस बीच प्रदेश में दो-तीन दिन में प्री मानसून दस्तक भी दे सकता है। कल और परसों वेस्टर्न डिस्टरबेंस थोड़ा कमजोर पड़ेगा, लेकिन 22 और जून को दोबारा येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इस दौरान मैदानी व मध्यम ऊंचे क्षेत्रों में ज्यादा बारिश की संभावना है। पहाड़ों पर इस बार बरसात से पहले ही अच्छी बारिश हो रही है। मई महीने की बारिश ने तो पिछले 20 सालों के रिकार्ड तोड़े है।
बिपरजॉय का भी इम्पेक्ट- डॉ. पाल
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि बीती शाम कई क्षेत्रों में हुई बारिश वेस्टर्न डिस्टरबेंस और चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के इम्पेक्ट के कारण हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अगले दो-तीन दिन इसका इम्पेक्ट नजर आएगा।
उन्होंने बताया कि पहाड़ों पर बिपरजॉय से ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। यहां इसका आंशिक असर होगा। कुछेक स्थानों पर इसके असर से तेज बारिश व हवाएं चल सकती है।