हिमाचल में दिन में पटाखे जलाने पर होगी कार्रवाई: HPPCB के निर्देश; रात आठ से 10 बजे के बीच सिर्फ ग्रीन क्रेकर जलाए
Uncategorized

हिमाचल में दिन में पटाखे जलाने पर होगी कार्रवाई: HPPCB के निर्देश; रात आठ से 10 बजे के बीच सिर्फ ग्रीन क्रेकर जलाए


शिमला4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमाचल में आज दिनभर पटाखे जलाने पर प्रतिबंध रहेगा। राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (HPPCB) ने इसे लेकर सभी जिला प्रशासन को सख्त हिदायते जारी की है। HPPCB के चेयरमैन संजय गुप्ता ने कहा कि पटाखे जलाने की अनुमति रात आठ से 10 बजे के बीच ही होगी। इसके बाद या पहले यदि कोई पटाखे जलाते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

संजय गुप्ता ने बताया कि तय समय अवधि में भी केवल ग्रीन



Source link

Leave a Comment