- Hindi News
- Local
- Himachal
- Shimla
- Himachal: Monsoon Damage | Disaster Center Team Visit | Damage Assessment | Shimla Mandi Kullu Manali Flood Situation | | Cloud Burst | Himachal Kullu Shimla News
शिमला22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कुल्लू में भारी बारिश से हुई तबाही का आकलन करते हुए केंद्रीय टीम
हिमाचल में प्राकृतिक आपदा से हुई तबाही का केंद्रीय टीम दो दिन से जायजा ले रही है। आज भी एक टीम कुल्लू के रायसन व कसौल इत्यादि क्षेत्र में जाकर बाढ़, लैंस्लाइड, बादल फटने से हुई तबाही देख रही है, जबकि दूसरी टीम शिमला जिले के जुब्बल,कोटखाई और रोहड़ू क्षेत्र में आपदा के कारण तबाही देख रही है। इस दौरान दोनों टीमें आए अधिकारी प्रभावित परिवारों से भी बातचीत कर रहे है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के आग्रह पर आठ सदस्यीय टीम हिमचाल दौरे पर भेज रखी है। एक टीम कल किन्नौर और दूसरी टीम मनाली के अलग-अलग क्षेत्रों में तबाही का आकलन करेगी। कल शाम तक दोनों टीमें शिमला पहुंचेगी। यहां पर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की अध्यक्षता में मीटिंग होगी। इसमें नुकसान की रिपोर्ट को लेकर चर्चा की जाएगी।

कुल्लू में भारी बारिश के बाद तबाही के निशान
केंद्रीय टीम द्वारा तीन दिन के दौरे के दौरान तैयार की जाने वाली रिपोर्ट के आधार पर हिमाचल को केंद्र से वित्तीय मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री सुक्खू ने केंद्र से 2000 करोड़ रुपए की अंतरिम राहत राशि की मांग कर रखी है, ताकि सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को बहाल किया जा सके और जो इन्फ्रॉस्ट्रक्टर भारी बारिश से तबाह हुआ है, उसे दोबारा बनाया जा सके। पिछले कल केंद्रीय टीम सोलन और मंडी जिले में तबाही का जायजा ले चुकी है।
केंद्रीय टीम में ये अधिकारी
प्रदेश सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDRF) के वित्तीय सलाहकार रविनेश कुमार के नेतृत्व में 8 सदस्यीय टीम हिमाचल भेज रखी है। केंद्रीय टीम में महेश कुमार उप निदेशक व्यय विभाग, सुधीर भदोरिया निदेशक फसल, पीयूष रंजन निदेशक जल शक्ति विभाग, शैलेश कुमार निदेशक ग्रामीण विकास, अभिनव शुक्ला वैज्ञानिक नेशनल रिमोट सेंसिंग और आरके मीणा निदेशक केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय शामिल हैं।

कुल्लू में भारी बारिश से हुई तबाही के बारे में केंद्रीय टीम को जानकारी देते हुए DC कुल्लू
4800 करोड़ की संपत्ति तबाह
हिमाचल में 24 जून से अब तक की बरसात में 4800 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हो चुकी है। नुकसान का आंकड़ा रोजाना बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू कह चुके हैं कि प्रदेश में 8 हजार करोड़ की संपत्ति तबाह हो गई है।
भारी बारिश के कारण आई आपदा से 3 दर्जन लोगों की मौत, 121 घायल और 12 लापता बताए जा रहे हैं।

कुक्लू में सात से 11 जुलाई के बीच हुई तबाही का आकलन करते हुए केंद्रीय टीम