शिमला13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हिमाचल में इस बार टमाटर ने सेब को पछाड़ दिया है। सोलन सब्जी मंडी में आज होलसेल में टमाटर 60 से 80 रुपए किलो (अधिकतम 2000 रुपए प्रति क्रेट) बिका। यह सोलन मंडी कि रिकॉर्ड रेट बताया जा रहा है। वहीं शिमला की भट्टाकुफर मंडी में टाइड मैन किस्म का सेब 40 से 75 रुपए के हिसाब से बिका।
बीते 5 दिनों के दौरान टमाटर के रेट में 300 से 500 रुपए का इजाफा हो चुका है। टॉप क्वालिटी का टमाटर आम जनता तक पहुंचते-पहुंचते 110 रुपए हो गया है। मीडियम व लो क्वालिटी का टमाटर 80 से 100 रुपए के बीच बिक रहा है। इससे गरीब जनता की रसोई से टमाटर गायब हो रहा है। शिमला की ढली मंडी में भी आज टमाटर 60 से 75 रुपए होलसेल में बिका।

हिम सोना वैरायटी की ज्यादा डिमांड
हिम सोना वैरायटी के टमाटर की डिमांड ज्यादा है। इसके 10 फीसदी तक रेट भी ज्यादा मिल रहे है, जबकि हाईब्रिड टमाटर भी 75 रुपए प्रति किलो अधिकतम बिक रहा है। 20 दिन पहले तक शिमला के उप नगरों में टमाटर 20 से 40 रुपए किलो मिल रहा था। आज इसके रेट दो से तीन गुना हो गए हैं।
आम उपभोक्ता परेशान, किसान मालामाल
टमाटर के दाम में आई उछाल से बेशक आम उपभोक्ता परेशान है, लेकिन सोलन और सिरमौर जिले के किसान चांटी कूट रहे है। हिमाचल के ये दोनों जिले टमाटर उत्पादन के लिए देशभर में मशहूर है। इस साल ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ी है और लगभग 45 से 50 फीसदी फसल तबाह हुई है। ऐसे में टमाटर के अच्छे रेट मिलने से किसानों को ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई की आस बंध गई है।

1600 से 2000 रुपए बिकी क्रेट
सोलन मंडी के आढ़ती हरीश मेहता ने बताया कि आज सोलन मंडी में 1600 से 2000 रुपए प्रति क्रेट के हिसाब से टमाटर बिका है। उन्होंने बताया कि इस बार हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और बैंगलोर से भी टमाटर की काफी डिमांड आ रही है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार किसानों को आगे भी अच्छे रेट मिलते रहेंगे, क्योंकि मैदानी राज्यों में ज्यादा बारिश के कारण टमाटर की फसल खराब हो गई है।
फसल कम होने से बढ़े दाम
शिमला में सब्जी के परचून विक्रेता नीटू सागर ने बताया कि मंडी में ही उन्हें टमाटर महंगा मिल रहा है। इस कारण टमाटर के बाजार भाव बढ़ गए है। उन्होंने बताया कि आज भी ढली मंडी में 60 से 75 रुपए के हिसाब से टमाटर बिका है।