शिमला4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हिमाचल प्रदेश में आज से वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा। इससे कल और परसो भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने कल से अगले 72 घंटे के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आज भी प्रदेश के कुछेक क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने देशभर से पहाड़ों की सैर पर आने वाले टूरिस्टों को यहां का मौसम देखते हुए अपना टुअर प्लान बनाने करने की एडवाइजरी जारी की है, क्योंकि प्रदेश में अगले पांच-छह दिन तक मौसम साफ रहने के आसार नहीं है।

एक सप्ताह के दौरान नॉर्मल से 32 फीसदी कम बारिश
प्रदेश में बीते एक सप्ताह के दौरान मानसून कमजोर पड़ा है। इससे 27 जून से 3 जुलाई तक नॉर्मल से 32 फीसदी कम बारिश हुई है। शिमला, सिरमौर और सोलन जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों में नॉर्मल से कम बरसात हुई है। लाहौल स्पीति, हमीरपुर और ऊना में सात दिनों के दौरान नाममात्र बरसात हुई है।
24 से 27 जून के बीच हैवी रेनफॉल
वहीं मानसून की एंट्री के बाद 24 से 27 जून के बीच नॉर्मल से 135 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई थी। तब भारी बारिश की वजह से सरकारी व निजी संपत्ति को भारी नुकसान हुआ था और चार दिन में ही 274 करोड़ रुपए की संपत्ति तबाह हो गई थी। मानसून में अब तक विभिन्न कारणों से 28 लोगों की जान जा चुकी है।
भारी बारिश व लैंड स्लाइड के कारण छह मकान पूरी तरह से और 42 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो चुके है। इसी तरह 353 पालतू मवेशी भी अकाल का ग्रास बन चुके है। प्रदेश में 27 सड़कें भारी बारिश के कारण अभी भी बंद है।