हिमाचल में कमजोर पड़ेगा मानसून: वीकेंड पर पहाड़ों की सैर कर सकते हैं टूरिस्ट, आज व कल भारी बारिश का अलर्ट
Uncategorized

हिमाचल में कमजोर पड़ेगा मानसून: वीकेंड पर पहाड़ों की सैर कर सकते हैं टूरिस्ट, आज व कल भारी बारिश का अलर्ट


  • Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Himachal Weather Forecast | Heavy Rain Alert | Clouds Burst | Natural Calamities | Tourist | Road Closed | Disaster | Himachal Shimla Manali Weather

शिमला4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वीकेंड पर हिमाचल के पहाड़ों पर घूमने की योजना बना रहे पर्यटकों और प्रदेशवासियों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में एक और दो जून को मानसून कमजोर पड़ेगा। इससे पर्यटक अपने पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश की पर्यटन सैरगाहों पर आ सकेंगे। बीते सप्ताह बढ़ी संख्या में पर्यटकों ने पहाड़ों पर भारी बारिश के बाद अपनी ऑनलाइन बुकिंग को कैंसल करवा दी था।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि आज और कल भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। मगर, शनिवार और सोमवार को ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन मंगलवार को वेस्टर्न डिस्टरबेंस फिर एक्टिव होगा और दोबारा भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

4 दिन में 219 करोड़ चपत

अब तक की बारिश से प्रदेश में खूब तबाही हुई है। चार दिन की बरसात में 219.30 करोड़ की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हुई है। अकेले जल शक्ति विभाग की 100 करोड़ रुपए और PWD को 90.50 करोड़ की चपत लग चुकी है।

19 लोगों की मौत, 34 घायल

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, 24 से 28 जून तक मानसून सीजन के दौरान विभिन्न कारणों से 19 लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग लापता और 34 घायल हुए है।

इनमें से 9 की सड़क दुर्घटनाओं, 5 की नदी में डूबने, 3 की ढांक-छत्त या ऊंचे स्थानों से गिरने, एक की लैंडस्लाइड और एक की अन्य कारण से मौत हुई, जबकि 3 व्यक्ति लापता है। 24 लोग अलग-अलग हादसों में घायल हुए हैं।

24 घंटे में धोलाकुआं में 69 मिलीमीटर बारिश

बीते 24 घंटे के दौरान सिरमौर के धोलाकुआं में सबसे ज्यादा 69 मिलीमीटर, शिमला में 51 मिलीमीटर, मशोबरा 44 और डलहौजी में 29 मिलीमीटर बारिश हुई है। शिमला में दोपहर बाद एक घंटे तक हुई भारी बारिश से खूब तबाही मची है। इससे पानी कई घरों व दुकानों में भर गया। सड़कें तालाब में तब्दील हो गई।

लैंडस्लाइड की 9 घटनाएं

मानसून सीजन के दौरान लैंड स्लाइड की 9 बड़ी घटनाएं घटित हो चुकी है। सुजानपुर में बादल फटने और कोठी नाला, बागी मंडी, मोहल कुल्लू, पजेही खड्ड किन्नौर में बाढ़ की 6 जगह घटनाएं पेश आ चुकी है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment