हिमाचल में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट: 8 जिलो को चेतावनी; अनाश्यक यात्राएं टालने की एडवाइजरी, 605 सड़कें 12 दिन से पड़ी है बंद
Uncategorized

हिमाचल में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट: 8 जिलो को चेतावनी; अनाश्यक यात्राएं टालने की एडवाइजरी, 605 सड़कें 12 दिन से पड़ी है बंद


  • Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Himachal Pradesh Weather Rain Update: Rain Flood Situation | Cloud Burst | Weather Forecast | Orange Alert | Shimla Mandi Kullu Manali News

शिमला2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शिमला जिले के ननखड़ी में ताश के पत्ते की तरह ढह गया तीन मंजिला मकान

हिमाचल प्रदेश में मानसून फिर एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग केंद्र शिमला ने आज आठ जिलों में बहुत ज्यादा बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया किया है। इस दौरान कुछेक स्थानों पर बादल फटने व बाढ़ जैसी घटनाएं पेश आ सकती है।

इसे देखते हुए जनता से सावधानी बरतने, उफनते नदी-नालों और लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों में नहीं जाने तथा अनावश्यक यात्राएं टालने की एडवाइजरी जारी की गई है। चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है।

ऊना, हमीरपुर, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिले में भी तेज बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, 27 जुलाई तक मानसून ज्यादा एक्टिव रहेगा। कल से 25 जुलाई तक येलो अलर्ट दिया गया है।

कब दिया जाता ऑरेंज अलर्ट

ऑरेंज अलर्ट तब जारी किया जाता है जब 24 घंटे के भीतर 115.6 मिलीमीटर से 2204.4 मिलीमीटर के बीच बारिश होने का पूर्वानुमान हो। अमूमन इतनी बारिश तबाही मचाती है। खासकर ऐसे वक्त में जब पहले ही भारी बारिश से जमीन में नमी बहुत ज्यादा हो गई है। इससे जमीन स्पंजी हो गई है। ज्यादा बारिश तबाही का कारण बनती है।

मनाली के जगतसुख में बादल फटने के बाद तबाही

मनाली के जगतसुख में बादल फटने के बाद तबाही

पिछले 24 घंटे के दौरान यहां हुई तबाही

वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान भी कई क्षेत्रों में भारी बारिश ने कहर बरपाया है। खासकर कुल्लू जिले में चार जगह बादल फटने से खूब तबाही मची है। कुल्लू के सैंज, पाशी गांव, जगतसुख और हरिपुर के करजां में भी बादल फटने के बाद लोग दहशत में आ गए। पाशी गांव में ग्रामीणों को घर छोड़कर भागना पड़ा। जगतसुख में आधा दर्जन गाड़ियां डैमेज हुई।

वहीं मनाली घूमने आए भारतीय नौ सेना के तीन अफसर फ्लैश फ्लड में बह गए। मणिकर्ण में भारी बारिश के बाद दुकानों में मलबा घुस गया।

शिमला की ढली टनल पर गिर रहे पत्थर और मिट्‌टी

शिमला की ढली टनल पर गिर रहे पत्थर और मिट्‌टी

605 सड़कें बंद, 700 से ज्यादा रूट ठप

प्रदेश में पिछले सप्ताह की भारी बारिश के बाद 605 सड़कें 12 दिन से बंद पड़ी हैं। 700 से ज्यादा रूट्स पर बस सेवाएं सप्ताह से भी अधिक समय से ठप हैं। लोगों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के संपर्क मार्ग बंद होने से सेब ढुलाई पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

4986 करोड़ की संपत्ति तबाह हो चुकी

प्रदेश में 4986 करोड़ रुपए से ज्यादा की सरकारी व निजी संपत्ति भारी बारिश से तबाह हो गई है। अकेले जल शक्ति विभाग की 1448.44 करोड़ रुपए, लोक निर्माण विभाग की 1621.65 करोड़ और बिजली बोर्ड की 1482.72 करोड़ रुपए की संपत्ति बर्बाद हुई।

139 लोगों की जा चुकी जान

प्रदेश में मौजूदा मानसून सीजन के दौरान 139 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें 38 लोगों की जान लैंड स्लाइड व फ्लैश फ्लड के कारण हुई है। 12 लोग अभी भी लापता हैं।



Source link

Leave a Comment