हिमाचल में अभी भी 6000 लोग फंसे हुए: चंद्रताल से रेस्क्यू चुनौतीपूर्ण; बातल सरचू मणिमहेश भी बड़ी संख्या में पर्यटक मदद की आस में
Uncategorized

हिमाचल में अभी भी 6000 लोग फंसे हुए: चंद्रताल से रेस्क्यू चुनौतीपूर्ण; बातल सरचू मणिमहेश भी बड़ी संख्या में पर्यटक मदद की आस में


  • Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Himachal Pradesh Flood Situation; Chandratal Spiti Valley Kullu Rescue Operation Video Update Manali Kullu Shimla News

शिमला5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मूलिंग नाले में फंसे टूरिस्टों को रेस्क्यू करते NDRF के जवान।

हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में अभी भी छह हजार से ज्यादा पर्यटक जगह-जगह फंसे हुए है। जैसे-जैसे मोबाइल नेटवर्क रिस्टोर हो रहा है। फंसे हुए लोगों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। चंद्रताल, मणिमहेश, सरचू जैसे दुर्गम क्षेत्रों से लोगों को रेस्क्यू करना चुनौतीपूर्ण है।

खासकर चंद्रताल से फंसे करीब 293 पर्यटकों को सुरक्षित वापस लाना आसान नहीं है, क्योंकि यहां बीते 8 से 10 जुलाई के बीच तीन से चार फीट ताजा बर्फ गिरी है। इसलिए लगभग 35 किलोमीटर का सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इस सड़क को बहाल करना जिला प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।

चंद्रताल में फंसे लोगों को निकालने के लिए गई रेस्क्यू टीम

चंद्रताल में फंसे लोगों को निकालने के लिए गई रेस्क्यू टीम

बताया जा रहा है कि तीन दिन के रेस्क्यू के दौरान लगभग 20 किलोमीटर सड़क बहाल कर दी गई है। शेष सड़क भी आज शाम तक बहाल होने की उम्मीद है। इसके बाद ही चंद्रताल में फंसे सैलानी वापस लाए जा सकेंगे।

बातल में भी टूरिस्ट फंसे होने की संभावना

स्पीति के बातल में भी काफी संख्या में टूरिस्ट फंसे होने की सूचना है। जिला प्रशासन ने यहां के लिए भी एक टीम भेजी है। वहीं अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल और सरचू के बीच भी लगभग 800 टूरिस्ट, काजा में सात, उदयपुर व तांदी के बीच 15 से 20 वाहनों के साथ लगभग 60 लोग फंसे हुए हैं।

चंद्रताल की ताजा तस्वीर, यहां से लगभग 15 किलोमीटर आगे फंसे हुए है टूरिस्ट

चंद्रताल की ताजा तस्वीर, यहां से लगभग 15 किलोमीटर आगे फंसे हुए है टूरिस्ट

कुल्लू जिले में भी दर्जनों पर्यटक

कुल्लू जिले के ऊंचे क्षेत्रों में भी दर्जनों पर्यटक होटल, होम स्टे, टेंपरेरी टेंट या लोगों के घरों में फंसे हुए बताए जा रहे हैं। मनाली में बीती शाम मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट को रिस्टोर कर दिया गया है। ऐसे में जिन लोगों के चार्ज है, वह आज प्रशासन से संपर्क कर पाएंगे।

चंद्रताल क्षेत्र से ताजा बर्फबारी के बाद का नजारा

चंद्रताल क्षेत्र से ताजा बर्फबारी के बाद का नजारा

मणिमहेश में भी 200 से ज्यादा पर्यटक

उधर, चंबा जिले के मणिमहेश में भी पांच दिन 200 पर्यटक फंसे हुए हैं। सभी पर्यटक टैम्परेरी टैंट में बताए जा रहे हैं। सड़क की कनेक्टिविटी नहीं होने से इन्हें रेस्क्यू कर पाना मुश्किल है।

पिछले 24 घंटे में 25 हजार टूरिस्ट रेस्क्यू: CM

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कुल्लू-मनाली सहित अन्य क्षेत्रों में फंसे लगभग 25 हजार लोग सुरक्षित रेस्क्यू कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि यह पर्यटक मनाली-चंडीगढ़ मार्ग से बीती शाम 4 बजे तक लगभग 6552 वाहनों में चंडीगढ़ की ओर रवाना हुए है।

चंद्रताल को जोड़ने वाली सड़क की बहाली में जुटा प्रशासन

चंद्रताल को जोड़ने वाली सड़क की बहाली में जुटा प्रशासन

अटल टनल ओपन-CM

CM ने कहा कि जिभी-बंजार-औट से चंडीगढ़ की ओर जाने के लिए सड़क वाहनों के लिए खोल दी गई है। जिला प्रशासन को पर्यटकों और स्थानीय लोगों की शीघ्र निकासी के लिए कसोल, तीर्थन और सैंज सड़कों को साफ करने का निर्देश दिया गया है। यह सड़कें एक-दो दिनों के भीतर बहाल होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि अटल टनल वाहनों के आवाजाही के लिए खुली है। पर्यटक चंडीगढ़ जाने के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment