हिमाचल के युवक ने MLA मामा को सुनाई खरी-खरी: रोते हुए इस्तीफा मांगा, बहन भी बोली- क्या मेरा गांव पाकिस्तान में है, जो बॉर्डर क्रॉस करना पड़ेगा
Uncategorized

हिमाचल के युवक ने MLA मामा को सुनाई खरी-खरी: रोते हुए इस्तीफा मांगा, बहन भी बोली- क्या मेरा गांव पाकिस्तान में है, जो बॉर्डर क्रॉस करना पड़ेगा


देहरा20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश के एक युवक ने अपने विधायक मामा को खूब खरी-खरी सुनाई। वहीं एक बहन बोल रही है कि मेरे आशियाने को टूटने से पहले देखने आ जाता भाई। एक भांजा अपने मामा से पूछ रहा है कि क्या उनका गांव पाकिस्तान में है, जो बॉर्डर क्रॉस करके आना पड़ेगा? यह कहानी कांगड़ा जिले के देहरा उपमंडल के गांव हरिपुर में ग्राम पंचायत भटेड़ बासा के वार्ड नंबर-2 की पंच ओंकारी देवी पत्नी जीवन कुमार की है, जो अपने मायके के विधायक से मदद मांग रही है।

खून पसीने की कमाई से बनाया मकान कहीं ताश के पत्तों की तरह बिखर न जाए, इसलिए एक बहन अपने उस भाई से मदद मांग रही है, जो उसके मायके गांव देहरा का विधायक भी है। ओंकारी देवी का मायके विधायक के गांव खैरियां में है। उस लिहाज से एक बहन अपने भाई से मदद मांग रही है। एक तरफ मुख्यमंत्री जनता के बीच प्राकृतिक आपदा व बाढ़ ग्रस्त इलाकों में जाकर उनका दर्द बांट रहे हैं तो दूसरी तरफ एक परिवार पिछ्ले चार दिन से अपने आशियाने को बचाने के लिए मदद मांग रहा है।

ओंकारी देवी पत्नी जीवन कुमार के मकान के साथ का डंगा 14 अगस्त की रात को गिर जाता है। 14 और 15 अगस्त की रात पूरे परिवार की छोटे छोटे बच्चों के साथ बाहर बारिश में बितती है। फिर जब परेशान होकर वॉर्ड पंच के बेटे ने एक विडीयो बनाया जिसमें सारी आप बीती सुनाई जो दो रातों से लगातार उनके साथ हो रहा था। जिसके बाद वो वीडियो देखते ही देखते वॉयरल हो गया।

बाबू राम रोते हुए कहते है कि उनकी सुध लेने पूरा गांव पहुंच गया लेकिन देहरा के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह नहीं पहुंचे। क्या उनका गांव पाकिस्तान में है जो विधायक यहां नहीं आए? बाबू राम कहते हैं कि पिछली मर्तबा उन्होंने विधायक की मदद की और उनको जिताया भी। लेकिन इस बार उनको वोट नहीं दिया। बाबू राम कहते हैं कि उन्होंने वोट बीजेपी को भी नहीं दिया बावजूद इसके भी यहां रमेश धवाला आए हैं। कांग्रेस नेता डॉ राजेश शर्मा भी आए।

वॉयरल विडियो सबने देखा उसके बाद कई नेता उस परिवार को दुःख बांटने पहुंचे। यहां तक कि बीजेपी के पूर्व मंत्री रमेश धवाला जिन्होंने अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव देहरा से लड़ा वो भी पहुंच गए। इतने में देहरा से ही कांग्रेस के प्रत्याशी रहे हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा भी पहुंच गए। यहां दोनों नेताओं ने उस परिवार का हाल जाना कि कैसे उनके डर के साए में दिन बीत रहे हैं। यहां कांग्रेस नेता डॉ राजेश शर्मा ने सबसे पहले बीजेपी के पूर्व मंत्री रमेश धवाला के पैर छुए और आशीर्वाद लिया। वहीं डॉ राजेश शर्मा अपनी तरफ से राहत राशि भी रमेश धवाला से दिलाई।

वॉर्ड पंच के बेटे बाबू राम ने कहा कि जो विडियो वॉयरल हुआ है वह उनके बेटे ने बनाया है। उस समय वह टूट चुके थे। अपनी चालीस साल की उम्र में एसा मंजर उन्होंने शायद ही पहली बार देखा हो। 14 अगस्त की रात से ही भारी बारिश के बीच उनके घर के बरामदे में दिया गया डंगा अचानक ही गिर गया। उसके बाद वह अपने पूरे परिवार के साथ घर से बाहर निकल आए। इसकी सूचना जैसे ही लोगों को मिली पूरा गांव उन्हें देखने आया परिवार का हाल जाना। फिर जब दो दिन बीत गए लेकिन न तो प्रशासन की तरफ से कोई आया और न ही स्थानीय विधायक होशियार सिंह आए।

बाबू राम बताते हैं कि उन्हें पता चला कि उनके घर की कुछ दूरी पर ही कुछ और मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन घरों के पास ही टूटी हुई सड़क का निरिक्षण करने विधायक आते हैं। लेकिन साथ ही के घरों का न तो निरिक्षण किया न उन परिवारों का दर्द जाना। उसी रात उन्होंने अपने बेटे के हाथ में मोबाइल फोन दिया और विडीयो शूट करवाया। जिसमें जो भी कहा मैं सच में परेशानी में था और अपना दर्द बयां कर दिया। बाबू राम आगे कहते हैं कि उन्होंने विधायक से यह सवाल किया कि वह पास के ही गांव में आते हैं और बासा गांव में नहीं आए तो कया यह गांव पाकिस्तान में है। इसलिए विधायक यहां नहीं आए। उस वक्त यह भी कह दिया की विधायक को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

बीजेपी के पूर्व मंत्री रमेश धवाला ने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से बहुत ही ज्यादा नुकसान हुआ है। जिसके लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से बात की है कि राहत राशि जल्द ही हिमाचल प्रदेश को दी जाए। उन्होंने कहा कि वह आज हरिपुर तहसील के भटेड़ बासा गांव में आए हैं। यहां बाबू राम के घर को खतरा बना हुआ है। यहां डंगा गिरने की वजह से इनके घर के गिरने का खतरा भी बना हुआ है। इसलिए वह प्रशासन से हर सहायता देने की अपील करते हैं। वहीं बीजेपी के पूर्व मंत्री रमेश धवाला ने कहा इतने दिन हो गए हैं यहां चुने हुए विधायक होशियार सिंह को नैतिकता के आधार पर आना चाहिए था।

देहरा से ही कांग्रेस के प्रत्याशी रहे हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि मैं सरकार की तरफ से बाबू राम के घर का निरिक्षण करने आया था। जहां काफी नुकसान हुआ है। घर के साथ डंगा टूट गया है जिससे घर गिरने का खतरा बना हुआ है। इसके लिए एसडीएम से भी बात कर ली गई है। डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि परिवार की सहायता अपनी जेब से की और वो सहायता भी बीजेपी के पूर्व मंत्री रमेश धवाला के हाथों दिलवाई क्योंकि मैं उनका सम्मान करता हूं। कांग्रेस नेता ने कहा कि वह निर्दलीय विधायक होशियार सिंह पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। लेकिन उन्हें परिवार का दर्द बांटने के लिए आना चाहिए था।



Source link

Leave a Comment